मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Cyber crime : दिव्यांग दुकानदार से 25 हजार की ठगी

On: June 1, 2024 12:46 PM
Follow Us:

Cyber crime : बार बार लोगों को जागरूक करने के बावजूद लोग शातिरों के बहकावे में आकर ठगी का शिकार हो रहे है। एक बार ​फिर धारूहेड़ा में एक दिव्यांग से पैसे भेजने के नाम पर 20 हजार की ठगी कर ली।

सहगल कालोनी धारूहेड़ा Dharuhera  के रहने वाले अजय कुमार वह दिव्यांग है तथा वह बस स्टैंड धारूहेड़ा पर रेहडी लगता है। उसके पास एक युवक को फोन आया। वह समझा की उसका साथी सुनील है। जो कई बार उसके पास सामान लेन आता है।

यह भी पढ़ें  Haryana: कानूनी साक्षरता पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित, 13 कॉलेजों से 90 विद्यार्थी हुए शामिल

सुनील ने कहा कि उसके एक रिश्तेदार अस्पताल में भर्ती है। मै आपके पास 25 हजार रूपए ​पेय फोन (pay phone)  पर डलवा देता हूुं आप इसमें 20 हजार रूपए एक डॉक्टर के पास भेज दो। बाकि पैसे वह बाद में आकर ले लेगा।

उसने अजय के पास एक मेसेज भेजा जिसमें 25 हजार रूप्ए आने का संदेश था। सुनील जानकार होने के चलते मैसेज आने के विश्वास पर उसके बताए खाते में 20 हजार भेज दिए।

लेकिन जब उसने अपना खाता चैक किया तो उसके पास कोई पैसा ही नहीं आया। श​तिर ने फर्जी मैसेज भेजकर उसके साथ 20 हजार की ठगी की है। अजय कुमार ने आनलाईन ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है।

यह भी पढ़ें  Murder in Rewari: युवक की हत्या कर हाईवे पर संगवाडी के पास फैका शव

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now