NH 48: दिल्ली जयपुर हाईवे पर विपुल गार्डन सोसायटी (Vipul Garden Society) के पास बडा अवैध कट आये दिन हादसो का कारण बना हुआ है। पिछले दो माह में यहां छह हादसे हो चुके है। इस कट को कम करने के लिए दो बार एचएचएआई को शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नही की जा रही है।
परेशान होकर पूनम यादव ने सीएम को मेल से शिकायत भेजी है। भेजी गई शिकायत में पूनम यादव ने बताया कि (Vipul Garden Society) विपुल गार्डन सोसायटी के पास शराब का ठेका है।
विपुल गार्डन सोसायटी के सामने हाईवे एवम सर्विस रोड के बीच में इतना बड़ा कट बना हुआ है की पता ही नही चलता कि व्हीकल किस दिशा में जाएगा। इनता ही शराब के ठेके के चलते यहां दिनरात गल्त दिशा से भी वाहन आते है।
प्रोपर एंर्टी एग्जिट प्वांइट बनाने की की मांग: यहा पर कट लगभग 400 फीट लम्बा है। 24 मार्च को होली के दिन भी ट्राले के अचानक ब्रेक लगाने से बाइक सवार युवक की एक्सीडेंट में मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं पिछले दो माह मे छह हादसे हो चुके है। पहले भी अनेक बार शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। अभी तक कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए हैं। यहां पर (Vipul Garden Society) प्रोपर एंट्री एग्जिट प्वाइंट बनवाए जाए। ताकि आगे कोई हादसा ना हो ।
……
Vipul Garden Society कट पर बार बार हादसे हो रहे है। वह एनएचएआई को दो बार कट को छोटा करवाने के लिए लिखित शिकायत दे चुका है। एनएचएआई के अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे है। हम इसे बंद नहीं कर सकते।
दलीप कुमार, यातायात प्रभारी धारूहेडा।
हमें शिकायत मिल चुकी है। यहां के लिए बेरिकट बनाए जा रहे है। एक सप्ताह के दौरान इस कट को छोटा करवा दिया जाएगा ताकि कोई हादसा नहीं हो।
अरूण सिंगला, कंसेलटैंट, एनएचएआई