धारूहेड़ा में Property tax का करोड़ों रुपए बकाया, DMC ने ली बैठक

धारूहेड़ा: औद्योगिक कस्बा धारूहेडा में प्रोप्टी टैक्स (Property tax) का करोडो रूपए बकाया है। बकाया राशि भरवाने के लिए डीएमसी सुभिता ढाका ने नपा कार्यालय में बैठक ली। उन्होने बकायादारो से 31 दिसंबर से पहले टैक्स भरने की अपील की है।

Murder in Rewari: युवती की हत्या कर शव खेत में फैंका, नही हुई पहचान, मची सनसनी
डीएमसी डा. सुभिता ढाका ने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रॉपर्टी टैक्स की राशि 31 दिसंबर, 2022 तक जमा कराए जाने पर ब्याज राशि में 100 प्रतिशत छूट देने का फैसला किया है।

 

NPA DHRइससे शहरी क्षेत्रों में रहने वाले बहुत बड़े वर्ग को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है वे प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराकर सरकार की इस योजना का लाभ उठाएं।

EPFO News: खुशखबरी, इस दिन खाते में आएगा EPFO का ब्याज

डीएमसी ढाका प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के संबंध में चुनिंदा बड़े प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदारों व वार्ड पार्षदों की बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने प्रॉपर्टी टैक्स की ब्याज राशि में 100 प्रतिशत छूट का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने को कहा ताकि अधिकतम लोगों को इसका फायदा मिल सके।

Rewari News: हादसे रोकने के लिए मसानी के पास बेरिकेड लगाने की मांग

उन्होंने पार्षदों से आह्वान किया कि वे बकायेदारों को प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने के लिए जागरूक करे। इस मौके पर नपा चेयरमैन कंवर सिंह ,उप चेयरमैन अजय जांगड़ा, उमेद, नपा सचिव परवीन छिकारा, परवीन पांचाल, नवल किशोर, सत्यप्रकाश, दीपक यादव, राकेश कुमार, वेदआर्य, बिजेन्दर आदि मौजूद रहे। धारूहेड़ा: नपा कार्यालय में प्रॉपर्टी टैक्स बकाया लोगो की मीटिंग लेती डीएमसी।