Crime: सीआईए टीम की मोटरसाइकिल बदमाशों की बाइक से टकराई, पिस्तोल दिखा दी धमकी

धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के सोहना रोड पर चैन सैनेचर मोटरसाइकिल सवार का पीछा करते समय सीआईए की मोटरसाइकिल वहां से गुजर रही मोटरसाइकिल से इस्तफाक टकरा गईं जिससे चलते मोटरसाइकिल सवार युवको ने सीआईए टीम को पिस्तोल दिखा धमकी दी तथा तेज गति से भिवाडी की ओर फरार हो गए। थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में सीआइए एएसआई विकास व बलजीत ने बताया कि सूचना मिली थी चैन सैनेचर मोटरसाइकिल सवार भगत सिंह चौक से भिवाडी की ओर जा रही है। सीआईए टीम ने मोटरसाकिल सवार गिरोह का पीछा किया तो सोहना रोड पर इस्तफाक से सीआईए टीम की मोटरसाइकिल टकरा गई। अचानक दोनो मोटरसाइकिलों से टकराने से दोनो की मोटरसाइकिल गिरते गिरते बच गए। इसी बीच मोटरसाकिल पर बैठे एक युवक ने पिस्तोल निकालते हुए धमकी दी तथा मोटरसाइकिल से फरार हो गए। सीआईए टीम ने मोटरसाइकिल सवार युवकों का पीछा किया, लेकिन जब तक वे निकल चुके थे। थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि सीेआइए कि शिकायत पर अज्ञात दो युवकों के खिलाफ आमर्ज एक्त के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।