दो पिस्टल, दो जिंदा कारतूस तथा दो मोटरसाइकिल बरामद
रेवाडी: गांव बिठवाना स्थित सब्जी मंडी में आढ़ती द्वारा रंगदारी न देने पर कुख्यात बदमाश चांदराम ने अपने गुर्गों से हमला करने के मामले में सीआइए रेवाड़ी पुलिस ने छठे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जिला गुरुग्राम के मऊ निवासी यशपाल उर्फ सरपंच के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी को भोंडसी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है तथा पूछताछ के लिए स्थानीय अदालत से दो दिन के रिमांड पर लिया है।
Rewari News: दुकान में सेंघ: चोरी किए मोबाइल से दोनों चोर काबू
पुलिस ने बताया कि गांव बिठवाना निवासी विकास का बिठवाना मंडी में आढ़त का काम है। दस जुलाई को विकास अपनी आढ़त पर बैठे हुए थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर पहुंचे तीन बदमाशों ने उस पर गोलियां चला दी थी। तीन गोली लगने से विकास गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने विकास की शिकायत पर रंगदारी मांगने, हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
Rewari Crime: धडल्ले से रेवाडी मे पहुंच रहे अवैध हथियार, स्पलायर गिरोह को पकडने में पुलिस नाकाम
चांदराम से मांगी थी रंगदारी: पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले मुंडन वास निवासी चांदराम ने उससे डेढ़ लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। चांदराम ने कहा था कि उसके आदमी जेल में बंद है तथा उनके लिए पैसों की जरूरत है। विकास ने रंगदारी देने से इंकार कर दिया था। रंगदारी नहीं देने पर चांदराम ने ही अपने गैंग के बदमाशों से विकास पर जानलेवा हमला करा दिया है। पुलिस मामले में मुख्य आरोपी सहित पांच आरोपियों चांदराम, चंद्रपाल, अमन, महिपाल व सूबे सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।