Covid-19: लापरवाही पड न जाए भारी, सोमवार को फिर मिले रेवाडी में दो पोजिटीव केस

रेवाड़ी: सुनील चौहान। जिले में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ने लगा हैं। सोमवार को जिले में दो पॉजिटिव केस मिले हैं। रविवार को ही पॉजिटिव केस का आंकड़ा शून्य पर पहुंचा था, लेकिन एक साथ दो पॉजिटिव केस मिलने के बाद फिर से चिंता बढ़ी हैं। एक पॉजिटिव बावल व एक खोल एरिया में पाया गया हैं। टेंशन वाली बात यह है कि कोरोना के खतरे के बीच लोग भी कम लापरवाह नहीं हैं। फेस पर बगैर मास्क और कोरोना की गाइडलाइन की धजिज्यां आम लोग ही नहीं, बल्कि खास लोगों के कार्यक्रम में भी उड़ती हुई नजर आ ही जाती हैं। दरअसल, रविवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव केस का आंकड़ा शून्य पर पहुंच गया था। लंबे समय बाद शून्य पर केस पहुंचने के बाद प्रशासन ने भी राहत की सांस ली थी, लेकिन सोमवार शाम होते-होते एक साथ दो पॉजिटिव केस पाये गए। जिससे साफ है कि अभी खतरा टला नहीं, बल्कि बरकरार हैं। बता दें कि जिले में अभी तक 20 हजार 256 लोग पॉजिटिव केस पाये जा चुके हैं। राहत की बात यह है कि 19997 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 257 लोगों की कोरोना के चलते मौत भी हो चुकी हैं। जिले में ब्लैक फंगस के 37 पॉजिटिव केस मिले चुके हैं, वहीं दो लोगों की फंगस की वजह से मौत भी हो चुकी हैं।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan