धारूहेडा: जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से जडथल के पास रेवाडी से आ रहे दूषित पानी की पाईप लाईन को अंडर ग्राउड किया जा रहा था। सूचना पाकर जडथल से सरपंच राजकुमार चौहान, बिजेद्र चौहान, अभिषेक शर्मा, राहुल व लक्ष्मण सहित बडी संख्या में लोग पहुचे तथा कार्य का रूकवा दिया गया है।
लोगो का आरोप विभाग इस लिए पाईप लाईन का अंडरग्राउड कर रहा है ताकि लोगो का पानी दिखाई नही दे कि गंदा पानी आ रहा है। बता दे कि रेवाडी विभिन्न सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांटो से रोजाना लाखों लीटर प्रदूषित पानी सहाबी मे छोड़ा जाता है। गांव जड़थल के पास नहर में पाईप लाईन से खुले मे पानी छोडा जा रहा है।Haryana Crime: नारनौल जेल से निकलते ही युवक पर कातिलाना हमला, ऐसे बचाई जान
जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को इस पाईप का अंडरग्राउड किया जा रहा था। ताकि किसी को प्रदूषित पानी दिखाई ही ना दे और ना ही लोग विरोध कर सके।
रूकवाया कार्य: जैस ही ग्रामीणो को पता चला कि पाईप लाईन अंडरग्राउड किया जा रहा है तो मौके पर पहुचे तथा कार्य का रूकवा दिया गया है। ग्रामीणो का आरोप है सरेआम दषित पानी रेवाडी से मसानी बैराज में छोडा जा रहा है। जडथल गांव का भमिगत पानी भाी खराब हो चुका है।
Argentina vs France, FIFA World Cup Final: देशभर की टिकी निगाहें
एनजीटी में पहुंचा मामला, फिर भी सुनवाई नहीं
रेवाडी से साहबी बैराज मे बिना ट्रीट किए पानी के छोडे जाने को लेकर एनजीटी में मामला दिए जाने के बावजूद दूषित पानी के छोडने पर रोक नही लगी है। प्रशासन लोगो को गुमराह करते हुए लगातार चोरी छिपे दूषित पानी छोड रहा है।