National Highway 48 : दिल्ली जयपुर हाईवे पर एक बार राजस्थान से छोड़ा गया दूषित पानी जमा हो गया है। हाईवे पर हो रहे जलभराव के चलते गुरूवार को जयपुर मार्ग पर जाम लगा रहा। जाम के चलते वाहन रेंग रेंग कर चल रहे है। भिवाड़ी से इतना ज्यादा पानी छोड़ दिया गया है कि सर्विस लाईन तो झील बन चुकी है। National Highway 48
बता दे बारिश की आड में भिवाड़ी की ओर से दूषित एवं रसायन युक्त पानी छोड़ा जा रहा है। लगतार दो दिन से आ रहा दूषित पानी सेक्टर चार व छह की गलियो में जमा हो गया। धीरे धीरे पानी गुरूवार को हाईवे पर जयपुर मार्ग पर जाम हो गया।
शसेक्टर छह के निकट हाईवे की सर्विस लाईन, बेस्टेक मॉल के पास हुए जलभराव के चलते गुरूवार को सुबह से जाम जैसी स्थिति बनी रही।
पानी नही रूका बिगडेगे हालात: नपा उपचेयरमैन अजय जांगडा, डीके शर्मा, राजकुमार, धर्मबीर, अनिल कुमार ने बताया कुछ दिन से पानी बंद था, लेकिन अब तीन दिन से लगातार भारी मात्रा में पानी छोडा जा रहा है।
पानी को रूकवाने के लिए दोबारा से पार्षद केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत से मिलेंगे, ताकि राजस्थान की ओर से छोड़े जा रहे पानी की बात पर अमल किया जा सके।

















