Rewari News, Best24News: गांव डूंगरवास में डीटीपी की मिलीभगत के चलते कंट्रोल एरिया में निर्माण किया जा रहा है । गांव के एक जने ने बुधवार को सीएम विंडो पर शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की है।Cyber Crime: इंस्टाग्राम पोस्ट लाइक करने पर पैसे का झांसा, रेवाड़ी में महिला से 6.24 लाख की ठगी
सीएम विंडो पर दी शिकायत में डूंगरवास के रहने वाले हेमंत कुमार ने बताया कि डूंगरवास में खेवट नंबर 255/ 274 के मुसतिल नंबर के किला नंबर 23/1 में डीटीपी की मिलीभगत से अवैध निर्माण किया जा रहा है। हेमंत का आरोप है इस जमीन पर कंट्रोल एरिया होने के चलते निर्माण नहीं कर सकते है।
हरियाणा में दौड़ेगी भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, जानिए क्या रहेगी स्पीड
इसके बावजूद हुक्म सिंह की ओर से निर्माण कार्य जारी है। जब कार्य शुरू किया गया उस समय 5 सितंबर 2022 को डीटीपी को शिकायत दी थी। लेकिन कोई सुनवाई की गई। अब हेमंत ने बुधवार को सीएम विंडो पर शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

















