IGU Rewari: जिला स्तरीय युवा महोत्सव का रंगारंग आगाज

रेवाड़ी: कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से इंदिरा गांधी विश्वविधालय, दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का रंगारंग आगाज सोमवार को कल्पना चावला सभागार में हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ आईजीयू के कुलपति जेपी यादव द्वारा किया गया।

A
प्रधानाचार्य, राजकिय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान एंव उत्सव के नोडल अधिकारी सुनील यादव ने बताया कि 21 नवम्बर तक आयोेेजित होने वाले जिला युवा उत्सव में ग्यारह अलग अलग विधाओ में प्रतियोगिताए आयोजित करवाई जा रही हैं। शुभारम्भ के उपरांत पोस्टर मेकिग, फोटोग्राफी, भाषण, तत्कालीन व्याख्यान, स्टोरी राईटिग, थिमेटिक ईम्पुरिग मिलटस प्रोडक्टस प्रतियोगिताओ का आयोजन करवाया गया।गहलोत, योगी आज, , वसुंधरा, अमित शाह , केजरीवाल, भगवंत मान आएंगे कल

मंगलवार 21 नवम्बर को प्रात 9 बजे से लोकगीत सोलो, लोकगीत समुह, लोकनृत्य सोलो, लोकनृत्य समुह, अप्रतियोगिता श्रेणी की विधाए आयोजित की जाएंगी। उन्होने बताया कि जिला स्तर पर विजेता रहने वाली सभी विधाओ की टीमे दिसम्बर माह में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभागिता करेगी।

BW2111DH06

आज लगभग 150 प्रतिभागियों ने महोत्सव में हिस्सा लिया। 21 नवम्बर को होने वाले समापन समारोह में एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे और सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगे।
धारूहेड़ा: युवा महोत्सव मे प्रस्तुति देते हुए