Rewari: राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग की रेड, मची अफरा तफरी

BW0906DH01

धारूहेडा: राशन डिपो में गडबडी का खेल खत्म नहीं हो रहा है। इसी के चलते गुरूवार को सीएम फ्लाइंग रेवाडी, खाद्य आपर्ति विभाग ने टीम ने गांव खरखडा व महेश्वरी के राशन डिपो पर रेड मारी तथा वहां का स्टॉक चैक किया। Haryana: ई-अधिगम योजना डिजिटल इंडिया मील का पत्थर हो रही साबित: डीसीइमरान रजा

टीम के अचानक पहुंचने से डिपो होल्डरो मे अफरा तफरी मच गई। सीएम फ्लाइंग के प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओ की शिकायते मिल रही थी राशन डिपो पर समय पर राशन वितरण नही किया जा रहा है।

सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की अगुवाई में सब इंस्पेक्टर सतेद्र सिंह, खाद्य आपूर्ति विभाग धारूहेडा से निरीक्षक सतेद्र सिंह, सुनील कुमार व ओमप्रकाश ने पहले खरकडा राशन डिपो पर रेड की। Haryana News: किसानों पर लाठीचार्ज से खफा रामकरण काला ने शुगरफेड के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा

जांच के चलते सारा रिकोर्ड ठीक मिला। इसके बाद टीम महेश्वरी पहुंची तथा वहा पर राशन डिपो का रिकोर्ड चेक किया तो वहां भी सही मिला। सीएम फ्लाइंग के प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया दोनो डिपो की रिपोर्ट बनाकर चंडीगढ भेजी जाएगी।