धारूहेड़ा : हुमना पीयूपल टू पीयूपल (Humana People to People ) की ओर से गांव नंदरामपुर बास में शनिवार को सफाई अभियान चलाया गया। गांव के स्कूल से लेकर मुख्य द्वार तक सफाई की. सफाई अभियान के जरिये गांव को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए प्रेरित किया.
एनजीओ के प्रोजक्ट लीडर सुरेंद्र ने बताया कि जहां स्वच्छता होती है वहां भगवान प्रवेश करते हैं. इसलिए हमें अपने घर से लेकर गांव तक चारों और सफाई रखनी चाहिये
Haryana: रेवाडी के इस होटल के जायकेदार परांठे, खुशबू ऐसी कि दिल्ली से खींचे चले आते हैं लोग
. सफाई से अनेक प्रकार की बीमारियों से निजात तो मिलेगी बल्कि हमारे चारों और का वातावरण भी सुहाना व प्रदूषण रहित बनेगा. पर्यावरण संरक्षण एवं वातावरण को साफ सुथरा रखने के लिए हमें अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को विशेष महत्व देना चाहिए.