CIA धारूहेडा को मिली बडी सफलता: नकली शराब बनाने वाला गिरोह काबू, मानेसर में बनाते थे शराब

IMG 20231213 WA0189 11zon

टीम ने शराब बनाने वाले गिरोह से जुडे छह लोग किए काबू
धारूहेड़ा: सीआइए धारूहेड़ा ने नकली शराब बनाकर उसे असली का रूप देकर बाजार में उतारने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक टाटा गाड़ी से नकली सामान बनाने वाले फैक्ट्री के उपकरण, भारी मात्रा में अल्कोहल, शराब की खाली बोतले, भरी बोतल तथा बोतल पर लगाने का हेलोग्राम बरामद किए। आबकारी विभाग की शिकायत पर थाना धारूहेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टीसीआई की आड में हो रहा धंधा: मुखबीर से सूचना मिली थी कि टीसीआई की एक टाटा गाडी में ज्वलशील पदार्थ लाया जा रहा है। आरोप इस सामान से नकली शराब बनाते है। फिलहाल वे वह शराब बनाने का सामान लेकर इधर आ रहे है। पुलिस ने टाटा गाड़ी को बैराज पुल पर रूकवाकर लिया।कोहरे का कहर: रेवाड़ी नारनौल पर टकराई कई वाहन, लगा जाम

अल्कोहल होने की आशंका से गाड़ी को एक स्थान पर ले जाकर चेक किया। गाड़ी का लॉक खुलवाने पर पाया कि गाड़ी में बड़ी मात्रा में शराब बनाने और पेकिंग करने का सामान भरा हुआ था। गाड़ी से अल्कोहल अंग्रेजी और देसी शराब की बोतल शराब पेकिंग करने की तीन मशीन, हजारों की संख्या में बोतलों की ढक्कन बहुत लेबल लगाने वाले रीपर, हेलो ग्राम तक बरामद की है।IMG 20231213 WA0191 11zon

एनसीआर में करते थे सप्लाई: पूछताछ ने शातिरो ने बताया कि नकली शराब बोतल में पैक करते हुए रैपर लगाने के बाद असली शराब की जगह मार्केट में सप्लाई करते थे। वे शराब एनसीआर, गुरूग्राम में शराब के ठेकेदारों को बेच देते थे। पैकिंग असली जेसी होने के चलते ग्राहक शराब को पकड नही पाता था कि यह नकली है असली। ठेकेदार सस्ते दामों में शराब मिलने के चलते ले लेते थे।कोहरे का कहर: रेवाड़ी नारनौल पर टकराई कई वाहन, लगा जाम

ये किए काबू: पुलिस ने गाड़ी चालक रेवाड़ी के गांव कसोला निवासी पवन, यूपी बिल्लोर के गाव कटडा निवासी अजय और अर्जुन को मौके पर दबोच लिया है। इन आरोपियों ने स्वीकार किया है कि भी गुरुग्राम के मानेसर में नकली अंग्रेजी व देशी शराब तैयार करते थे। इनकी निशान देवी पर शराब को बेचने वाले गुरूग्राम के नाहरपुर रूपा के रहने वाले नरेश, नखरोला के रहने वाले संजय व भोंडसी की खोली मोहल्ला निवासी प्रशांत उर्फ सोनू को बुधवार को काबू कर लिया है।

ये सामान किया बरामद: टीम ने उसके पास से 20 लीटर कैमिकल, 13490 खाली पव्वे, ओल्ड मोंग शराब के 7875 लेबल, होलोग्राम 6416, गता पेटी 279, नकली शराब पेटी 306,ड्रम केमिकल 6, स्प्रीट खाली ड्रम 7, पानी का टैंंकर व पाईप प्लास्टिक आदि बरामद की है।

लिया रिमांड पर: सभी आरोपितो को अदालत में पेश किया । जहां नरेश को एक दिन तथा पवन, अजय, अर्जुन, संजय, प्रशांत को पांच दिन रिमांड पर लिया है। रिमांड के दोरान अन्य खुलासा होने की उम्मीद है।
संजीव बल्लारा, डीएसपी, रेवाडी