Chhath Festival: छठ महापर्व को लेकर सुगबुगाहट शुरू, इस बार धारूहेड़ा में बनेगे 18 घाट

छठ महापर्व को लेकर सुगबुगाहट शुरू, इस बार धारूहेड़ा में बनेगे 18 घाट

छठ पूजा की तिथि को लेकर कंफ्यूजन खत्म, इसदिन शुरू होगा आस्था का महापर्व
Chhath Festival, Best24News

धारूहेड़ा: दीपावली खत्म होते ही छठ महापर्व को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। लोग इसके लिए तैयारियों की शुरुआत में लग गए हैं। यूपी-बिहार से सटे राज्यों में इस महापर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। चूंकि, औद्योगिक कस्बे मे बड़ी संख्या में पूर्वांचली रहते हैं, तो यहां भी छठ पर्व को बड़ी ही आस्था और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।Chhath Festival

समय के साथ-साथ यह और भी बड़े पैमाने पर आयोजित होने लगा है। पूर्वांचलियों के इस महापर्व में किसी प्रकार की असुविधा और कमी न रह जाए इसके लिए अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है। बढ रहे ब्रतधारकों के चलते इस बार धारूहेड़ा में 18 जगह ​कृत्रिम घाट बनाए जाएंग।

(Chhath 2024 क्यों मनाते है: बता दे कि आस्था का यह पर्व पूरे 4 दिनों तक चलता है। इसकी शुरुआत नहाय खाय से होती है और इसका समापन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ होता है। छठ महापर्व वैके कई नाम से जाना जाता है, जैसे सूर्य षष्ठी, छठ, छठी और डाला छठ आदि नामें से जाना जाता है।Chhath Festival

जानिए कब से शुरू हो रहा Chhath Festival
महापर्व छठ पूजा को हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से लेकर सप्तमी तिथि तक ही मनाया जाता है। इस बार दो दीवाली होने के चलते छठ पूजा की तिथि को लेकर भी काफी कंफ्यूजन बना हुआ है।Chhath Festival

chhat puja 2
छठ पूजा हर साल दिवाली के 6 दिन बाद ही मनाई जाती है। पंचांग के अनुसार, इस साल कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की छठी तिथि 7 नवंबर 2024 को देर रात 12:41 मिनट पर शुरू होगी तथा 8 नवंबर 2024 को देर रात 12:34 मिनट पर समाप्त होगी।

यू रहेगा Chhath Festival का कार्यक्रम
पहला दिन: 5 नवंबर 2024, नहाय-खाय
दूसरा दिन: 6 नवंबर 2024, खरना
तीसरा दिन: 7 नवंबर 2024, डूबते सूर्यदेव को संध्या अर्घ्य
चौथा दिन: 8 नवंबर 2024, उगते सूर्यदेव को अर्घ्य

…………..
18 जगह बनेगें धारूहेड़ा में घाट: बढ रहे ब्रतधारको के चलते इस बार धारूहेड़ा में 18 जगह ​कृत्रिम घाट बनाए जाएंग। जिमनें बास रोड पर कालोनी आजाद नगर, राम नगर, शिव नगर, आर्दश नगर, संतोष कालोनी, मालपुरा, नारायण बिहार, आकेडा, सेक्टर छ, सेक्टर चार, लोहारो की ढाणी, कापडीवास, कर्ण कुंज व महेश्वरी आदि में घाट बनाए जाएंगे।Chhath Festival
………

छठ पर्व की तेयारियों लेकर बैठक आयोजित की जाएगी। तैयारियो को लेकर स्थानीय पार्षद मनीषा सैनी संपर्क साधा गया है। पिछले साल की तरह नी​लगिरी कोलानी में कृत्रिम घाट बनाया जाएगा।
हरिनारायण, प्रधान, छठ पूजा समिति, नीलगिरी कालोनी
………..

छठ महा पर्व की तेयारियों को रविवार को बैठक होगी। पिछले साल की तरह शिव नगर कोलानी में कृत्रिम घाट बनाया जाएगा। बढते श्रऋालुओ के चलते इस बार घाट को ओर बडा किया जाएगा।Chhath Festival
महेश पांडेय, प्रधान छठ पूजामैया समिति
…………

छठ पर्व को इस बार हर्षोल्ला से मनाया जाएगा। आजाद नगर में कृत्रिम घाट बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। कमेटी के लोगो से संपर्क साधा जा रहा है। जल्द ही बैठक आयोजित की जाएगीChhath Festival
हरिनाथ चौधरी, छठ सेवा समिति, आजाद नगर
………….

छठ पर्व को कर्ण कुंज वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से कर्ण कुंज में मनाया जाएगा। कृत्रिम घाट बनाने व कार्यक्रम की जिम्मेदारी सोंंप दी गई है। इस बार घाट बडा बनाया जाएगा।
राजू, कर्ण कुंज छह मैया समिति