Chhat Puja: कोटा से स्पेशल धारूहेड़ा आई छठ पर्व मनाने के लिए “फौजण”

kharan khana 2 1

 धारूहेडा: पाश्यचात्य शैली के हावी होने के शिक्षित युवा आजकल लोक आस्था से दूर हो रहे है। डिग्री तक पढाई करने व कई सालों से आर्मी में पति के साथ रह रही युवती ने धारूहेडा पुहंच लोक आस्था में चाहत मिशाल कायम की है।Haryana : तीन माह बाद नूंह में फिर से हुई हिंसा, तनाव के चलते तैनात किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट

 

कोटा आर्मी मे तैनात पति के साथ रही युवती गंगा छठ मनाने के लिए स्पेशल पांच दिन लिए धारूहेडा आई है। जबकि पति न तो छठ पर्व मनाते है तथा नही उनकी इसमें आस्था है।

गंगा देवी ने बताया कि करीब छह साल पहले उनकी शादी आर्मी में तैनात देव मंगल से हुई है। वह शादी के बाद से उनके साथ रह सेना के क्वाटरों में रह रही है। आस्था के चलते वह साल अपने बिहार जिला बख्सर के गांव बडकाराजपुर आकर छठ पर्व मनाती है।Haryana : तीन माह बाद नूंह में फिर से हुई हिंसा, तनाव के चलते तैनात किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट

 

इस बार वह अपने परिवार के साथ धारूहेडा में पर्व मनाएंगी। उनके चाचा हरिनारायाणा कई सालो सें धारूहेडा में रह है। वह अपनी चाची के साथ संतोष कालोनी में चार दिवसीय पर्व मना रही है। उसे बडा गर्व है कि वह हर साल माता रानी का उपवास करती है। माता की भक्ति की ताकत उसे यहां पर खीच लाई कि वह राजस्थान से धारूहेडा आकर ब्रत मना रही है।

 

……….
ganga deviमै अपने पति के साथ कोटा में रह रही हूं। मेरे पति इस पर्व में आस्था नहीं रखते है। मै व्रत मनाने के लिए चाची के पास धारूहेडा आई हूं।
गंगा देवी, धारूहेडा

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan