धारूहेडा: सुनील चौहान। आगामी 10 नवंबर को मनाए जाने वाले छठ पर्व को लेकर पूर्वांचल समाज के लोग अभी से तैयारियों में जुट गए हैं। धारूहेडा में 11 जगह कृत्रिम घाट बनाने शुरू कर दिए है। वही पूर्वांचल सेवा समिति की ओर सोमवार को धारूहेडा में स्थानीय समाजसेवियों को न्यौता दिया। प्रवक्ता दीपक तिवाडी ने बताया कि 10 नवंबर को अस्त होते सूर्य तथा 11 नवंबर को उदय काल के सूर्य के साथ ही व्रत का समापन होगा। छठ पर्व को लेकर स्थानीय लोगों को न्यौता दिया जा रहा है।
कहां कहां बनेगें घाट: नंंदरामपुर बास रोड पर कालोनी आजाद नगर, शिव नगर, आर्दश नगर, संतोष कालोनी, मालुपरा, सेक्टर छ, सेक्टर चार, लोहारो की ढाणी, कापडीवास, कर्ण कुंज में घाट बनाए जा रहे है।
इस मौके पर आशुतोष झा, विनोद कुमार, रामकुमार, संतोष कुमार, संतोष झा, सुदेश झां, श्रवण सिंह, पीसी गुप्ता, संतोष साहनी, हरिनारायण चोधरी आदि मौजूद रहे।