धारूहेडा: सुनील चौहान। पूर्वांचलवासियों के चार दिवसीय महा पर्व छठ पूजा का गुरुवार को समापन हो गया। समापन पर जगह-जगह बनाए गए घाटों पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया और सुख समृद्धि की कामना की। छठ मइया की पूजा के साथ व्रतियों ने ठेकुआ और खजूर से व्रत खोला। बाद में प्रसाद वितरित किया गया। छठ घाटों पर तड़के से भोर तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला रहा, हालांकि बाद में भी श्रद्धालु आते रहे और सूर्य देव को अर्घ्य दिया। पर्व के समापन पर बच्चे आतिशबाजी चलाकर खुशी मनाते नजर आए।
एक दूसरे को दी बधाईयां: छठ पूजा के पार्वन पर्व पर भाजपा अध्यक्ष हुकम सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सैनी, समाजसेवी ज्ञानी राव ने श्रद्धालओं को बधाईंया दी। इस मौ पर पूर्व पार्षद महेश पांडेय, प्रभुदयाल, प्रेम सिंह, प्रभात, राकेश सैनी, हरिनारायाण, हरिनाथ चौधरी, अरूण कुमार,राजूकांत झां, विनोद, प्रेम लोधी, दीपक तिवाडी, कन्हैया झा, बाबूलाल लांबा, भोला गुप्ता, गोपाल, डीके बसंल, राजूकांत झां, हरिमूरत, अमरनाथ, सतेंद्र, रण्जीत पांडेय आदि मौजूद रहे। दुनिया भर में जहां-जहां बिहार और पूर्वांचल के लोग रह रहे हैं वहां छठ पूजा धूमधाम से मनाया जाता है। 4 दिनों तक चलने वाला यह व्रत 8 नवंबर को नहाय खाय से शुरू हुआ और 11 नवंबर को उगते हुए सूर्य अर्घ्य तक चला है।
घाट पर उमडी भीड: घाट पर उमडी भीड ने जता दिया कि आस्था पर कोरोना का भी कोई असर नहीं है। व्रतधारी महिलाएं अपने परिजनों के साथ मंगलगीत गाते हुए घाट पर पहुंची तथा पूजा उपासना की। कई पुरुष दंड़वत परिक्रमा करते हुए घाट पर पहुंचे तथा भगवान भास्कर व छठी मइया से मन्नत मांगी।