Rewari News: श्री श्याम के जयकारों के साथ् धारूहेड़ा में निकाली निशान व कलश यात्रा
शिव नगर में सात दिवसीय शिव महापुराण को हुआ शुभारंभ

Rewari News: धारूहेड़ा के शिव नगर में श्री श्याम मंदिर सखा परिवार ट्रस्ट की ओर से शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा के शुभारंभ रविवार को कलश यात्रा व निशान यात्रा निकाली गई। कथा वाचक बाल कृष्ध महाराज ने कलश यात्रा को रवाना किया।
श्री श्याम मंदिर सखा परिवार ट्रस्ट के प्रधान सुरेश सैनी ने बताया कि कथा श्याम मंदिर परिसर में 24 फरवरी से 03 मार्च तक दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। Rewari News
इस मौके पर मुख्य अतिथि सैनी सभा धारूहेड़ा के प्रधान य़ुद्धबीर सैनी तथा ज्ञानी यादव, संगीता मित्तल, सरपंच एसोसिएशन धारूहेड़ा के प्रधान कार्तिक व भरत तोगड बतोर विश्ष्टि अतिथि आमंत्रित किए गए है।
रविवार को मुख्य बाजार से शुरू हुई क्लश व निशान यात्रा गाजे बाजे के साथ् श्याम मंंदिर पहुंची। इस मौके पर प्रेम फोजी, नरेद्र, दिनेश गोड, डीके बंसल, मुकेश भाटी, गुलजार, योगेश शुक्ला, संजीव कुमार फूलसिंह, जयकुमार व नविन अग्निहोत्री मोजूद रहे।