Rewari: Delhi MCD में नौकरी लगाने के नाम पर 4.50 लाख की ठगी ?

FRAUD

धारूहेडा: दिल्ली नपा में नौकरी लगाने का झांसा देकर 4.50 लाख ठगी करने के आरोप में पुलिस ने दो युवको के खिलाफ धोखाधडी के आरोप में मामल दर्ज किया है। आरोपियो ने उसे फर्जी ज्वाईन लेटर दे दिया।Haryana: नशा तस्करों की DGP ने तोडी कमर, रेवाड़ी सहित इन 35 तस्करोंं को नहीं मिलेगी जमानत

थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में असदुपर के रहने वाले राहुल ने बताया उसके गांव के रहने वाले मनतोष ने उसे अलवर के बहरोड के रहने वाले भूपेंद्र से मिलवाया था। उसने कहा कि उसने दिल्ली में अच्छी जान पहचान है तथा वह उसे नप में सरकारी नौकरी लगवा देगा।

JOB

उनकी बातो मे आकर उसने 4 लाख रूपए भूपेंद्र के खाते डलवाए तथा 50 हजार उसे नकद दिए। जब उसने बार बार फोन किया तो उसे मई 2022 में जारी किया एक लेटर दे दिया।रेवाड़ी आप के सचिव पहुचें रोहतक, दिल्ली के सीएम ने दिलाई शपथ

फर्जी निकला लेटर: जब वह लेटर दिल्ली नपा कार्यालय में पहुचा तो पता कि ये लेटर तो फजी है। उसने मीरपुर पुलिस चोकी में शिकायत दी। उसे समय पुलिस के सामने समझोता हुआ कि वह पैसे वापस कर देगा। उसे उसी समय पुलिस के सामने 40 हजार रूपए पेय फोन कर दिया। बाकि 4 लाख 10 हजार को चैक के माध्यम से देने की बात कही। जब उसने पैसे के लिए फोन किया तो उसने उठाना ही छोड दिया।Haryana News: इस शहर में बनाया जा रहा है जगन्नाथ मंदिर, जानिए कब तक तैयार होगा मंदिर

दो के खिलाफ मामला दर्ज– जब आरोपित ने समय पर पैसे नही दिए तो पुलिस ने आरोपित असदपुर के रहने वाले मनतोष व बहरोड के रहने वाले भूपेंद्र के खिलाफ धोखाधडी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैा

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan