Rewari Crime: श्रमिक से ठगी, क्रेडिट कार्ड से 46 हजार निकाले-Best24news

धारूहेड़ा: कस्बे मेें साइबर क्राइम कम नही हो पा रहा है। एक बार शातिर बदामाशो ने एक कंपनी कर्मचारी के खाते से 46 हजार रुपये की ठगी कर ली। सबसे अहम बात तो यह कि महज तीन मे कसबे छह केस धोखाधडी के हो चुके है।

थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में आकेड़ा की नारायण विहार कालोनी निवासी इंद्रदेव यादव ने कहा है कि वह दोपहर कंपनी से घर वापस लौटे थे। घर आने के बाद वह सो गए। इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति की काल आई, जिसने बताया कि उनके क्रेडिट कार्ड से बहुत लेन-देन हो रहा है, जिसकी पुष्टि के लिए हां करें। नींद में होने के कारण वह कुछ समझ नहीं पाए। उसने यश कर दिया। थोड़ी ही देर में उनके बैंक खाते से रुपये कटने का मैसेज आया।

दो बार में उनके बैंक खाते से 45 हजार 955 रुपये कट गए। उन्होंने उसी नंबर पर वापस काल की तो स्विच आफ था। इंद्रदेव यादव ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। सेक्टर-छह थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। इस साल ठगी का छठा मामला हैं हर एक पखवाडे में ठगी का केस हो रहा है।