चौपालें महत्वपूर्ण स्थान हैं, बैठकें व विवाह समारोह आयोजित करने के लिए करते हैं उपयोग : डॉ. बनवारी लाल
Haryana : हरियाणा के बावल के एक दर्जन गांवो में चौपालो की अब कायापल्ट होने वाली है। हरियाणा सरकार ने बावल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अनुसूचित जाति (एससी) और पिछड़ा वर्ग (बीसी) वर्ग के चौपालों की मरम्मत के लिए 1.20 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
कई बार उठाई जा चुकी है मांग: इसको सुधारने के लिए लंबे से मय मांग की जा रही थी, लेकिन बजट (Budget in Rewari) के अभाव मे कार्य अटका हुआ था। अब हरियाणा सरकार की ओर से आचार संहिता समाप्त होने के बाद यह धनराशि स्वीकृत की गई।
गांव भगवानपुर (सुबासेरी) में एससी चौपाल के लिए 5.95 लाख रुपये, गांव चांदूवास में एससी चौपाल के लिए 4.24 लाख रुपये, गांव अलावलपुर में एससी चौपाल के लिए 1.62 लाख रुपये, बीसी चौपाल के लिए 4.67 लाख रुपये मंजूर हुए है।
गांव आसरा का माजरा में एससी चौपाल के लिए 4.62 लाख रुपये, गांव बालावास में एससी चौपाल के लिए 4.98 लाख रुपये, भेरमपुर भारंगी में एससी चौपाल के लिए 2.75 लाख रुपये, गांव बेरवाल में एससी चौपाल के लिए 3.73 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं।
गांव आनंदपुर में एससी चौपाल के लिए 4.99 लाख रुपये, , गांव चिरहरा में बीसी चौपाल के लिए 3.87 लाख रुपये, गांव धारण में बीसी चौपाल के लिए 4.96 लाख रुपये व एससी चौपाल के लिए 4.98 लाख रुपये, गांव धरचाना में एससी चौपाल के लिए 6.27 लाख रुपये और गांव गुज्जर माजरी में बीसी चौपाल की मरम्मत के लिए 4.6 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।