मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana में इस जिले की चौपालों की होगीे कायाकल्प, इतने करोड़ रुपये का बजट मंजूर

On: June 12, 2024 7:15 AM
Follow Us:

चौपालें महत्वपूर्ण  स्थान हैं,  बैठकें व विवाह समारोह आयोजित करने के लिए करते हैं उपयोग : डॉ. बनवारी लाल

Haryana : हरियाणा के ​ बावल के एक दर्जन गांवो में चौपालो की अब कायापल्ट होने वाली है। हरियाणा सरकार ने बावल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अनुसूचित जाति (एससी) और पिछड़ा वर्ग (बीसी) वर्ग के चौपालों की मरम्मत के लिए 1.20 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

 

कई बार उठाई जा चुकी है मांग: इसको सुधारने के लिए लंबे से मय मांग की जा रही थी, लेकिन बजट (Budget in Rewari) के अभाव मे कार्य अटका हुआ था। अब हरियाणा सरकार की ओर से आचार संहिता समाप्त होने के बाद यह धनराशि स्वीकृत की गई।

यह भी पढ़ें  Wrong UPI ID : गलत UPI ID पर कर दिए पैसे ? ऐसे मिलेंगे आसानी से , देखें Process

BREAKING NEWS

गांव भगवानपुर (सुबासेरी) में एससी चौपाल के लिए 5.95 लाख रुपये, गांव चांदूवास में एससी चौपाल के लिए 4.24 लाख रुपये, गांव अलावलपुर में एससी चौपाल के लिए 1.62 लाख रुपये, बीसी चौपाल के लिए 4.67 लाख रुपये मंजूर हुए है।

गांव आसरा का माजरा में एससी चौपाल के लिए 4.62 लाख रुपये, गांव बालावास में एससी चौपाल के लिए 4.98 लाख रुपये, भेरमपुर भारंगी में एससी चौपाल के लिए 2.75 लाख रुपये, गांव बेरवाल में एससी चौपाल के लिए 3.73 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं।

यह भी पढ़ें  Haryana Roadways Time Table: हरियाणा रोडवेज बसों का नया टाइम टेबल जारी, जानें अपने रूट का अपडेट शेड्यूल

गांव आनंदपुर में एससी चौपाल के लिए 4.99 लाख रुपये, , गांव चिरहरा में बीसी चौपाल के लिए 3.87 लाख रुपये, गांव धारण में बीसी चौपाल के लिए 4.96 लाख रुपये व एससी चौपाल के लिए 4.98 लाख रुपये, गांव धरचाना में एससी चौपाल के लिए 6.27 लाख रुपये और गांव गुज्जर माजरी में बीसी चौपाल की मरम्मत के लिए 4.6 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now