चाबी मिस्त्री हत्याकांड: हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को मांग को लेकर Home Minister Anil Vij के बाद अब मनजिंदर से मिले परिजन

chabi

धारूहेड़ा: ताला चाबी बनाने वाले सुभाष की हत्या की शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को ले सुभाष के परिजन भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा से दिल्ली में मिलें। उन्होंने मामलें की जांच करवाने व हत्या में शामिल आरोपितों पर कार्रवाई करवाने का आश्वसन दिया है।Rewari: धारूहेड़ा में फिर हवा हुई जहरीली , सांसो का संकट

subhas chabi mistri

बता दे कि मूल से पलवल के रहने वाले सुभाष फिलहाल धारूहेड़ा में रह रहे थे। वह चांबी बनाने का कार्य करते हैंं। 20 सितंबर को सुभाष का भाई संजय किसी कामम से कहीं चला गया था। वही उनका भाइ सुभाष भगत सिंह चौक पार चाबी बना रहा था। 20 सितंबर को एक कार आई तथा उसके चाबी बनाने के लिए उसके भाई सुभाष को ले गया।Haryana: चार दिन बाद रोडवेज बस चालक का गमहीन माहोल में अंतिम संस्कार, दीवाली की रात हुआ था मर्डर

जब वह शाम तक घर नही आया तो परिजनों ने उसकी तलाश की। सुभाष का शव 21 सितंबर दोपहर को मानेसर के पास झाडियों में पडा मिला। पुलिस ने हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर गुजरात से जिला पलवल के थाना हसनपुर वार्ड न.7 मोहल्ला सिकलीगर निवासी रवि सिंह, यूपी के जिला बुलंदशहर के गाँव फिरोजपुर थाना जहांगीरपुर निवासी यशपाल , बिहार के जिला मुजफ्फरपुर के गाँव गोरैया हाल किरायेदार जयसिंह चौक रामपुरा गुरुग्राम निवासी मौ.शाहिद व जिला पलवल के थाना हसनपुर वार्ड न.7 मोहल्ला सिकलीगर निवासी मोहित सिंह पुत्र गब्बर सिंह को काबू किया था।Haryana: चुनाव से पहले प्रतिनिधियों की बढाई सैलरी, जानिए क्या है मनोहर सरकार का दाव

नहीं हो रही गिरफ्तारी: सुभाष के भाई संजय का आरोप है हरियाणा पुलिस ने राहित सहित पांच युवको को काबू किया है। जबकि इस हत्या में शामिल रोहित, गब्बर व गोलू सहित पांच युवक भी फरार है। इसके लिए वे कई बार एसपी को मिल चुके है लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan