Rewari Crime: कर्मचारी से मोबाइल व पर्स छीनने वाला दबोचा-Best24news

धारूहेड़ा: कस्बे में रात को कर्मचारियों से लूटपाट की वारदाते तेजी से बढती जा रही है। पुलिस ने बस स्टैंड के निकट कंपनी कर्मचारी से मारपीट कर मोबाइल और रुपए छीनने वाले आरोपी को काबू कर​ लिया है। आरोपित की पहचान गांव खरखड़ा निवासी गजेंद्र उर्फ गोलू रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से छीने गए रुपए तथा पर्स बरामद कर लिया।

mobile 2

पुलिसकर्मी ने महिला को ‘सेक्स’ करने के लिए बुलाया, वो पत्नी निकली.. जानिए फिर क्या हुआ ?

6 जून को छीना था पर्स व मोबाइल: यूपी के जिला हमीरपुर के गांव रतौली निवासी आशीष कुमार ने अपनी शिकायत में बतलाया कि वह बिलासपुर स्थित एक कंपनी में काम करता है और धारूहेड़ा में किराए के मकान में रहता है। 6 जून की शाम को कंपनी से ड्यूटी करने के बाद कंपनी की बस से उतरकर गर्मी की वजह से पार्क में बैठ गया। इसी दौरान वहां पर तीन युवक आए और उन्होंने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी।
चोरो ने घर मे लगाई सेंध: 1.10 लाख नकदी और हजारों रुपए का पीतल-तांबा चोरी
जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसके पास मौजूद एक मोबाइल और पर्स छीन लिया। पर्स में 1200 रुपए के साथ उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड और कंपनी की आईडी थी। उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू करते हुए आरोपित को मोबाइल से ट्रैसिंग करते हुए काबू कर लिया है।