Dharuhera: महेश्वरी मे अवैध शराब बेचता हुआ दबोचा

SHRAB

धारूहेडा: सेक्टर 6 थाना पुलिस ने मंगलवार को गांव महेश्वरी की भगवान सिंह कालोनी से एक युवक को अवैध रूप से शराब बेचते हुए काबू किया है। आरोपी की पहचान सुनिल कुमार पुत्र मक्खनलाल निवासी पाली जिला महेन्दगढ हाल गोयल कालोनी महेश्वरी के रूप में हुई है।महावीर जयंती : पालकी पर निकले भगवान महावीर, जियो और जीने दो का उद्घोष

पुलिस को सूचना मिली कि भगवान सिह कालोनी चौक के पास महेश्वरी मे एक लडका स्कूटी पर शराब रख कर बेच रहा है। सूचना के बाद पुलिस टीम भगवानसिह कालोनी चौक पहुंची, जहां स्कूटी के पास खडा दिखाई दिया
Bawal Accident: खड़े ट्राला से हाइवा टकराया, चालक की मौत
 

टीम ने उसके काबू स्कूटी के पायदान पर रखा प्लास्टिक कट्टा को खोलकर चैक किया तो प्लास्टिक कट्टा मे कुल 80 पव्वा देशी शराब बरामद हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर दबोच लिया है।