कागजों में कैटल फ्री , रेवाड़ी में बेसहारा पशुओं का आंतक, देखिए वीडियो

COW 1

रेवाड़ी: हर साल नगर परिषद की ओर से बेसहारा पशुओं को पकडने के लिए लाखों खर्च किए जाते है। लेकिन शहर में धूम रहे पशुओं की संख्या ज्यों की त्यो है।  इतना ही नहीं पशुओं का आंतक जाने लेवा बना हुआ है।Rewari: धारूहेड़ा से छात्रा प्रेमी संग फरार

हो चुके है कई हादसे: ऐसा नहीं है ये पहला हादसा है। गौवंश के कारण रेवाडी वध धारूहेड़ा में काफी हादसे भी हो चुके हैं। कुछ साल पहले ठठेरा चौक पर एक सांड ने फोटोग्राफर  की जान ले ली थी। उसके बाद मुद्दा गर्माया तो गौवंश को पकड़ने का टेंडर छोड़ा गया। इस टेंडर पर हर साल लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन गौवंश आज भी सड़कों पर ही घूम रहे हैं।

 

ब्रास मार्केट में गौवंश ने किया हमला
ये वीडियो रेवाड़ी शहर की ब्रास मार्केट में खाली पड़ी जमीन की है भाड़ावास रोड की तरफ से आने वाले रास्ते पर ब्रास मार्केट के पास लोग कचरा डालते हैं। शनिवार को एक युवक शॉर्टकट रास्ते के चक्कर में भाड़ावास रोड की तरफ से ब्रास मार्केट में बाइक पर आ रहा था। रास्ते में गाय व सांड का झुंड बैठा हुआ था। बेसहारा ने उस पर हमला बोल दिया।Flood News: बारिश का कहर, हरियाणा पंजाब में 27 जिलों में 56 ने तोडा दम

 

बचाने आए युवक पर भी किया हमला
गोंंवश के हमले के बाद वहां से गुजर रहे एक युवक ने उसे छुडवाने का प्रयास किया तो इसी दौरान दूसरी गाय ने भी उसे टक्कर मारनी शुरू कर दी। बाइक सवार को दोनों गौवंश ने नीचे गिरा लिया और फिर उसे बुरी तरह पैरों से कुचल दिया।

cow 2

धारूहेड़ा में गोंवशो को लेकर बुरा हाल है। कई गौंवश ने हर दिन किसी ने को घायल करते ही रहते है। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को होती है। ये गोंवश स्कूल आते व जाते बच्चो का मारने ने नहीं चूकते है। कई महिलाएं व बच्चे भी घायल हो चुके है।Haryana News: कैथल में डीसी को सौंपा ज्ञापन , क्षेत्रिय समाज ने दी चेतावनी

बता दें कि काफी साल पहले ही प्रशासन और नगर परिषद ने दावा करते हुए रेवाड़ी शहर को कैटल फ्री घोषित कर दिया था। हालांकि जमीनी हालात यह है कि शहर की कोई ऐसी सड़क नहीं है, जहां पर बीच सड़क गौवंश घूमता नजर ना आए।