Rewari: धारूहेड़ा में रोड जाम करने वाले पर मामला दर्ज, यहां देखिए लिस्ट

सीसीटीवी फुटेज मे कैद हुई लोगो की बदमाशी, पुलिस करेगी  arrest

Best24News, Dharuhera News : राजस्थान के भिवाडी से आ रहे दूषित पानी के विरोध में सेक्टरवासियो की ओर से जाम लगाना महंगा पड गया है. सेक्टर छह पुलिस ने 20 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

बता दे कि लगातार भिवाड़ी से काला एवं रसायुक्त पानी आ रहा है। सेक्टरो में घरों में पानी घुस गया है। गुस्साए सेक्टर चार व छह की महिलाओ ने रविवार को नपा कार्यालय के सामने भिवाड़ी मार्ग पर जाम लगा दिया था. करीब तीन घंटे बाद जाम खोला गया.पिस्तोल दिखाकर पर्स छीना, 100 रूपए लगाकर किया वापस.. जानिए क्यों किया ऐसा?

गुस्साई महिलाओ ने भिवाड़ी मोड घेरा बनाकर जाम लगा दिया है। बारिश के चलते महिलाए छाता लेकर सडक पर जमी रही। जाम के चलते सोहना रोड पर वाहनो की लंबी कतारे लग गई है.

THANA DHR

महिलाओं ने कहा लगातार भिवाडी से औद्योगिक क्षेत्र से दूषित पानी सेक्टरो मे भर रहा है. प्रशासनिक अधिकारी सुनवाई ही नहीं कर रहे है. जिला प्रशासन की ओर से कोई कड़ा कदम नहीं उठाया गया है। सेक्टरा में दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया है. कई घरों मे पानी अंदर ही प्रवेश गया है.

जाम मे चलते वाहनो की लंबी कतारे लग गई है. सूचना पाकर सेक्टर छह थाना पुलिस ने सेक्टर छह के पास वाहनो को डायर्वट करवाया जा रहा है। जाम की सूचना पाकर नायब तहसीलदार श्याम सुंदर मोके पहुंचे तथा जाम खुलवाया.Haryana: बुजुर्ग कार्यकर्ता को अर्धनग्न कर पीटा.. जानिए क्या था कसूर

क्या कहते सेक्टर के लोग
एक ओर रोजाना दूषित पानी सेक्टरो मे आ रहा है. लोगो का जीना मुहाल हो गया है. प्रशासन की नाकाबी का खामियाजा लोगो का भुगतना पड रहा है. लोगो का कहना है समस्या को लेकर मांग उठाना कोई गुनाह थोडी है. अब मामला दर्ज करक प्रशासन अपनी कमियां छिपा रहा है.

 

LIST

इनकी होगी गिरफतारी
अंजु मलिक, राधा, शारदा देवी, दीपती, भावना, कविता, उषा देवी, मणिकांत की घरवाली, यशपाल, राकेश सैनी, सुभाष सैनी चक्की वाला, संजय सैनी व 20 अन्य लोग शामिल है.

बाइक सवार का सिर फोडा
पुलिस ने बताया कि महिलाओ ने रोड जाम तो किया ही वहीं एक बाइक सवार का सिर तक फोउ दिया है. पुलिस जब जाम खुलवाने पहुंची तो महिलाओ ने बदमीजी की. जाम के चलते लोगो को काफी परेशानी झेलनी पडी.

Rewari: पत्नी के मोबाइल पर प्रेमी की मिली चेट, खुल गया बडा राज
जाम लगाना कोई समाधान
जाम लगाना कोई समाधान नही है. किसी की समस्या के समाधान के लिए प्रशासन के साथ बैठक आयोजित करनी चाहिए. बारिश का पानी को रोकना किसी के हाथ में नही है. जाम के चलते लोगो का काफी परेशानी उठानी पडी है.
सुनील कुमार, थाना सेक्टर प्रभारी