Rewari: केयर टेकर आठ माह बाद काबू, धारूहेडा से 2 लाख चोरी कर हुआ था फरार

BW1006DH03

Best24Nes, Rewari News: स्थानीय पुलिस ने घर में चोरी के मामले में केयर टेकर को आठ माह बाद हिमाचल से गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान दिल्ली त्रिलोकपूरी के इन्द्राकेम्प निवासी शिवम के रूप में हुई है।Haryana News: राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन के लिए दिया न्यौता, भाजपा पर कसा तंज

थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत मे पूर्व सरपंच शिवदीप ने बताया था कि उन्होंने अपने पिता 90 वर्षीय शिवरतन की देखभाल के लिए घर मे केयर टेकर रखा हुआ था। केयर टेकर को दिल्ली की एजेंसी के मार्फत हायर किया था। घर मे रात को पिता के पास ही सोता था।

Thana Dhr

दो लाख नकदी लेकर फरार: गेंहू की फसल बेचने के बाद राशि को अलमारी मे रखा हुआ था। सुबह जब उठे ता अलमारी से दो लाख रूप्ए गायब मिल। 02 अक्टूबर 2022 को आरोपित केयर टेकर शिवम अलमारी से 2 लाख रूपए चुराकर बिना बताये भाग गया। जब उसके फोन पर कॉल किया तो वह बंद मिला।

Rewari News: निर्धारित स्टाप पर बस नहीं रोकी तो चालको की अब खेर नहीं
8 माह बाद काबू: थाना धारूहेड़ा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित शिवम को हिमाचल से गिरफ्तार कर लिया है।

 

पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि चोरी की हुुई नकदी बरामद की जा सके।