Rewari: 20 हजार का डीजल डलवाकर कार चालक फरार, CCTV में कैद हुई Car Photo

GOLDEN FILING STATION

धारूहेडा: बदमाशो का पुलिस को ​बिलकुल भय नहीं है। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक कार चालक 4 कैन में करीब 20 हजार का डीजल भरवाकर बगैर पैसे दिए फरार हो गया। सैल्ज ने इसकी सूचना पुलिस को दी।Rewari: रेवाडी तहसील कार्यालय का 1.2 लाख बिल बकाया, बिजली निगम ने काटा कनेक्शन

थाना धारूहेडा पुलिस के अनुसार हांसी के गांव सिसर घरबला निवासी प्रदीप कुमार हाईवे स्थित गांव खिजुरी स्थित गोल्डन फिलिंग स्टेशन पर बतौर मैनेजर कार्यरत है। प्रदीप ने बताया कि पंप पर यूपी नंबर की कार आई। कार की पिछली सीट पर 4 खाली कैन रखे हुए थे।

BW1103DH04

230 लीटर डलवाया डीजल
कार चालक चारों कैन में 230.66 लीटर डीजल डलवाया। तेल डालने वाले सेल्समैन सोनू ने जब पैसे मांगे तो उसने कार्ड दिखाया। सोनू जैसे ही कार्ड स्वाइप मशीन लेने के लिए मुडा । इसी बीच चालक गाड़ी को स्टार्ट कर मौके से भाग निकला

Rewari: धारूहेडा गौशाला में भेंट किया एक लाख
मैनेजर ने तुरंत इसकी जानकारी पेट्रोल पंप मालिक व थाना धारूहेडा पुलिस को दी। सूचना पाकर टीम मौक् पहुंची। थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया सीसीटीवी फुटेज को कबज ले लिया। आरोपित व की फुटेज कैद हो गई है। जल्द ही उसे काबू कर लिया जाएगा।