धारूहेडा: दिल्ली जयपुर मार्ग पर मसानी के पास सडक पर खडे एक ट्राले का कैंटर ने टक्कर मार दी जिससे हैल्पर की मौत हो गई, वही मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया।हरियाणा में जल्द होगी शिक्षकों की भर्ती, शिक्षा मंत्री ने दिया ये ब्यान
थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में हथीन के गांव मोहदमका के रहने वाले नबाव सिंह ने बताया कि उसका बेटा मुनकादरी धारूहेडा में उसके रिश्तेदार जमशेद के साथ वक्शोर्प पर कार्यरत था। मिस्त्री जावेद के पास एक ट्राला चालक अरसद आया कि उसका ट्राला हाईवे पर खराब हो गया।
HTET परीक्षा 2022 परिणाम घोषित: यहां चैक करे रिजल्ट
जावेद म़िस्त्री के साथ उसका बेटा ट्राला ठीक करने के हाइवे पर आए। वे दोनो हाईवे पर ट्राले को ठीक कर रहे थे कि जयपुर की ओर से आ रही एक कैंटर ने ट्राले का टक्कर मार दी। जिसकी चपेट में आने से मिस्त्री जावेद व हैल्पर मुनकादरी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनो घायलों को रेवाडी ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया।
जहा पर मुनकादरी हैल्पर की मौत हो गई। हालत गंभीर होने पर जावेद मिस्त्री को रोहतक रैफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सौंप दिया है।