Dharuhera: अपराध पर लगाम लगाने के लिए सहयोग का आह्वान: DSP

BW1004DH03

धारूहेडा: सीएलजी‎ (कम्युनिटी लाइजनिंग ग्रुप) की बैठक डीएपी  (DSP Amit Bhatiya) अमित भाटिया ने रविवार को थाना धारूहेडा परसिर में ली। डीएसपी ने कहा कि सभी थाना‎ स्तर पर इन कमेटियों का गठन किया‎ हुआ है।

पुलिस की तरफ से भी सदस्यों के साथ‎ गांवों के सरपंचों को हरसंभव सहयोग‎ का आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस‎ की तरफ उनको त्वरित मदद उपलब्ध‎ कराई जाएगी। डीएसपी ने सदस्यों के साथ ग्राम प्रहरियों से आह्वान किया कि वह अपने‎ गांव में ऐसे तत्वों पर निगाह रखें जो कि‎ गलत गतिविधियों में लिप्त है। कहीं‎ पर नशा अथवा अवैध शराब बिकती है‎ तो इसकी जानकारी पुलिस को दें। जिला‎ में नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की‎ जा रही है।

CLG meeting dt. 09 04 23

पुलिस का प्रयास है कि रात‎ के समय गश्त के दौरान तमाम प्वाइंटों पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से ग्राम प्रहरी नियुक्त किए गए हैं जो कि सूचनाएं अपने रजिस्टर में दर्ज करने के साथ पुलिस अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी देंगे।Haryana News: रेवाड़ी की ममता बनेगी HPSC की सदस्य, 10 अप्रैल को लेगी शपथ

इस मौके धारूहेड़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह एवं सेक्टर-6 थाना प्रभारी एसआई रणसिंह, चेयरमैन कंवर सिंह, राकेश राव, कंवर सिंह, राजकुमार, सुमन यादव, ​कं​वर सिंह खोला, रावत सिंह, राजेंद्र सिंह, विरेंद्र, राजू जेलदार, खजान, कर्ण सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।