Rewari News : सस्ते दामों में चोरी की भैंस खरीदना Buying stolen buffalo एक किसान को महंगा पड गया। पुलिस ने उसे भैंस चोरी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला नूंह के गांव डुढोली निवासी जुबेर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की गई भैंस को बरामद कर लिया है।
CM Flying Raid : ढाबे पर काला खेल, 12 गैस सिलेंडर, 800 लीटर तेल व गैस से भरा टैंकर बरामद
तीन माह पहले संगवाडी से की थी Buffalo चोरी
गांव संगवाडी निवासी मोजीराम रावत ने अपनी शिकायत में बताया की दिनांक 20 दिसम्बर 2023 की रात्रि कोई उसके घेर मे बंधी भैंस को चोरी करके ले गया है। जिस पर पुलिस ने थाना कसौला में चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु की थी।
घर से चोरी की Buffalo बरामद
अपराध शाखा-I रेवाड़ी पुलिस ने मंगलवार को मामले में एक आरोपी जिला नूंह के गांव डुढोली निवासी जुबेर को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चोरी की गई भैंस को बरामद कर लिया है।
CM Flying Raid : ढाबे पर काला खेल, 12 गैस सिलेंडर, 800 लीटर तेल व गैस से भरा टैंकर बरामद
पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी जुबेर ने बताया की उसने इस भैंस को जिला नूंह के गांव सटकपुरी निवासी जुबेर व गांव खाजलाका निवासी वसीम से 50 हजार रुपये में खरीदी थी। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है।