धारूहेडा: कस्बे में चोरियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। एक बार फिर चोर शिव नगर से एक डीजे की दुकान से हजारो रूपए की कीमत का सामान चोरी कर ले गए।
Haryana News: नहले पर दहला, अरविंद्र यादव बने हरियाणा टयूरिज्म के चेयरमैन
थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में महेश्वरी के निवासी अनिल ने बताया कि उसने शिव नगर मे डीजे की दुकान की हुई है। चोरो ने रात को दुकान मे सेंध लगा दी तथा करीब 9 लाख का सामान चोरी कर ले गए। जब वह सुबह दुकान पर दुकान पर पहुंचा तो शटर का ताला टूटा हुआ मिला।
LML Star Electric Scooter मचाएगा धूम, कीमत महज 40 हजार, बुकिंग शुरू
चोर दुकान से एम्पलीफायर-8, सार्फी लाईट-4, मिक्चर-4, कोडलैस माईक 2 सैट, हैलोजन-2, एलईडी लाईट-20, पिच-4, मिक्चर पेटी-1, एलईडी टीवी एक मिक्सी-1, ड्रील मशीन-1 सामान चोरी कर ले गए। अनिल सेक्टर छह पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।