Breaking News: 30 मार्च को हरियाणा में फिर लहरायेगा भगवा, विश्व हिंदू परिषद ने झोकी ताकत
भगवा यात्रा की तैयारियों को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने की बैठक, सौपी जिम्मेदारी

Breaking News: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के कस्बा धारूहेड़ा यहां के सेक्टर चार स्थित शिव मंदिर में विश्व हिंदू परिषद की मासिक बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष जितेन्द्र यादव ने की । बैठक में 30 मार्च को होने हिंदू नववर्ष पर होने वाली भगवा यात्रा, रामनवमी और भीम राव अंबेडकर जयंती पर होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा रखी । Breaking News
बैठक में विश्व हिंदू परिषद का विस्तार किया गया । कुछ नए कार्यकर्ता संगठन में जोड़े गये। नए मेंबरो की सदस्यता दिलाने हुए शपथ दिलाई गई। इतना ही भगवा यात्रा कार्यक्र्म की तैयारियों को लेकर जिम्मेदारी सोंपी गई।
ये रहे मोजूद: इस मौके पर दुर्गा वाहिनी के नगर सह-संयोजिका शैलजा शुक्ला , सुशीला , मंजू गुप्ता , कृष्णा , राखी शर्मा ,प्रीति राघव ,सुक्की देवी, सरोज प्रजापति, ओमवती ,शीतल शर्मा ,सुखी देवी ,भावना देवी, पिंकी सोनी, डॉ प्रवीण सोनी, सचिन शर्मा ,प्रीतम , रवि जांगड़ा,प्रवीण चौहान, भूपेंद्र शर्मा ,अनिल , मुकेश भाटी, विनोद , राकेश , निशात , अनीता पांडे , योगेश आदि मोजूद रहे।