रेवाड़ी: बाजरे की खरीद को लेकर जहां पहले ही मारा मारी हो रही है। वही एक बार फिर बाजरा बेचने का इंतजार कर रहे किसानों को खरीद एजेसी क ओर से बडा झटका दे दिया गया है। रेवाड़ी मंडी में शुक्रवार व शनिवार को खरीद फरोख्त बंद रहेगी।
Rewari: दशलक्षण पर्युषण पर्व का हुआ समापन, धारूहेड़ा में बैंड बाजे के साथ निकाली शोभा यात्रा
बता दे कि हरियाणा में एमएसपी रेट पर 25 सितंबर से मंडियों में बाजरे की खरीद शुरू की गई है। तीन दिन से मंडी खूब बाजरे की खरीद हुई। टोकन में बदलाव के लिए जहां 28 सितंबर को रेवाड़ी मंडी में खरीद तो बंद ही थी, वही अब आगे दो दिन 29 व 30 सितंबर को भी खरीद नहीं होगी।Rewari: दशलक्षण पर्युषण पर्व का हुआ समापन, धारूहेड़ा में बैंड बाजे के साथ निकाली शोभा यात्रा
जानिए क्या है कारण
हाल में जारी किए प्रेस नोट के माध्यम के मार्केट सचिव ने बताया कि मंडी में खरीद एजेसी से बातचीत करते हुए यह तय किया गया मंडी में उठान को लेकर कोई अव्यवस्था न हो, इसलिए दो दिन ओर खरीद बंद करने का निर्णय लिया गया है। दो दिन के चलते उठान होने पर जगह बन जाएगी ताकि आगे खरीद की जा सके।















