रेवाडी: पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी दीपक सहारन की अध्यक्षता में पुलिस लाईन रेवाडी के मिटिंग हाल में सभी पर्यवेक्षण अधिकारियो, थाना प्रबंधकों व चैकी ईन्चार्ज के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी ने जिला मे घटित हुए अपराधों के बारे मे सभी थाना प्रभारियो से गहनता से पुछताछ की है। सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि लम्बित मामलों का जल्दी से जल्दी निपटारा करें व शिकायतकर्ता की शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करें।Dharuhera: हनुमान जागरण में बही रसधारा
दिए निर्देश: अधिकारी लंबे समय से लंबित मामलों का जल्दी से जल्दी निपटारा करें। कोई भी दरखास्त व मुकदमा ज्यादा समय बिना किसी उचित कारण के लंबित न रहे। अनुसंधान अधीन केसों का निपटारा जल्दी से जल्दी करे। चिन्हित अपराधों के बारे में निर्देश देते हुए कहा कि पर्यवेक्षण अधिकारी घटनास्थल पर स्वयं जाकर अनुसंधानकर्ता को निर्देश दें व गाइडलाइन के अनुसार ही अनुसंधान करवाएं।
उन्होंने बतलाया कि जिस स्थान पर बार-बार चोरी या लूट की घटनाएं हो रही हैं, वहां पर स्पेशल ड्यूटियां लगाकर अपराध पर रोक लगाएं। समय समय पर अपने अपने इलाके में ज्यादा से ज्यादा गस्त पेट्रोलिंग करें, पूर्व अपराधियों को समय समय पर चेक करें तथा उद्घोषित अपराधियों व जमानत तर्क अपराधियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करें। मुकदमों में बाकी बचे हुए दोषियों की गिरफ्तारी जल्दी से जल्दी करें।
नियमित तौर पर नाके लगाकर वाहनों की जांच करें तथा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान करें। ओवर स्पीड, शराब पीकर वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने तथा बिना नंबर प्लेट वाहनों के अधिक से अधिक चालान करें।सरेंडर कर सकता है अमृतपाल, अकाली दल की बैठक पर टिकी पुलिस की निगाहें
सभी थाना प्रबंधक व चैकी इंचार्ज अपने-अपने थाना व चैकी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करें। इसके अलावा जघन्य अपराध, एनडीपीएस एक्ट तथा शस्त्र अधिनियम के मामलों में त्वरित करवाई करते हुए उन्हें निपटाएं तथा एनडीपीएस के मामलों में बनी हुई चेन को तोड़ते हुए तस्करी से जुड़े लोगों की प्रॉपर्टी अटैच की भी प्रकिया को बढ़ाए। अपने थाना व चैकी क्षेत्र में चोरी की वारदात को रोकने के लिए अधिक से अधिक गस्त व नाके लगाएं।
सभी थाना प्रबंधक अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ समय समय पर बैठक करके कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा निर्देश दें। उच्च अधिकारियों तथा आयोगों से प्राप्त लंबित शिकायतों का निपटारा जल्द से जल्द करें। महिला विरुद्ध अपराध व अन्य मामलों में जल्दी से जल्दी कार्यवाही करवाएं।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सुभाष चन्द, उप पुलिस अधीक्षक रेवाडी श्री अमित भाटिया, उप पुलिस अधीक्षक बावल श्री राजेश लोहान, उप पुलिस अधीक्षक कोसली श्री मुकेश कुमार, सहित सभी थाना प्रबन्धक, सभी चैकी ईन्चार्ज, प्रवाचक पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी व अन्य कार्यालय पुलिस अधीक्षक स्टाफ मौजूद रहे।