नील गाय के बच्चे को कुत्तों ने नोचा, जानिए कैसे बची जान

BW1710DH02

धारूहेड़ा: औद्योगिक कस्बे में सोमवार को एक नील गाय के बच्चे को कुत्तों ने नोच लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची देवकी गोउपचारशाला टीम ने घायल का उपचार करके उसे व​न विभाग के अधिकारियो को सुपर्द कर लिया है।Rewari: माता जागरण के भजनोंं में झूमें श्रद्धालु

गोउपचारशाला के संयाजेक अश्वनी सैन ने बताया कि सूचना मिली कि एक नील गाय का बच्चा औद्योगिक कस्बे में आ गया है। जब वे मौके पर पहुंचे तो कुत्तो ने उसे नोच नोच कर घायल कर दिया था। टीम उसे उपचारशाला लेकर आई तथा उसका उपचार किया। अश्वनी ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। फोरेस्ट विभाग से सुदंरलाल व प्रीतम को नील गाय का बच्चे को सुर्पद कर दिया है।
neel 11zon

वन विभाग ने उसे झााबुआ प्रजन्न केंंद्र में छोड दिया है। इस मौके पर अक्षय, करण, गोलू, विकास, निखिल व मोनू ने सहयोग किया। नील गाय के बच्चे को बचाने के लिए वन विभाग की टीन गौशाला टीम का आभार जताया

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan