भिवाडी: जर, जेरू ओर जमीन हमेशा झगडे की जड रही है। भिवाडी मे बुधवार को ज मीन विवाद में दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि 15 से राउंड फायरिंग कर दी। इतना ही गुस्साए लोगों ने एक लग्जरी कार को भी आग के हवाले कर दिया और परिवार की महिलाओं को जमकर पीटा। लोगों को गाड़ी से कुचलने का प्रयास तक किया गया।दिव्या तंवर पहले बनी IPS, अब IAS, जानिए सफलता का राज
छावनी बना गांव: जैसी ही पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। भिवाड़ी के डिप्टी (ट्रेनी आईपीएस) सुजीत शंकर ने बताया कि अभी किसी भी पक्ष की ओर से मामला दर्ज नहीं किया गया है। वहीं गांव में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
जानिए क्या है मामला
अलवर के भिवाड़ी के यूआईडी फेज थर्ड थाना क्षेत्र के बनबन गांव में बुधवार दोपहर 12 बजे का है। घायलों को थाना क्षेत्र के टपूकड़ा सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में भर्ती कराया गया था। जहां से सभी को भिवाड़ी के अलवर बाइपास स्थित एसएस हॉस्पिटल में रेफर किया गया है।
मारपीट में करीब 8 लोग घायल हो गए। इधर, सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची तब तक हमलावर पक्ष मौके से फरार हो चुका था।
खिजुरिवाट्रक यूनियन कापडीवास: बजरंगबली के जागरण में झूमे श्रद्धालुस गांव (यूआईटी फेज थर्ड थाना) के निवासी पूर्ण सिंह यादव (50) ने बताया कि उनके तीन भाइयों अजीत यादव, धनीराम यादव और श्रीराम यादव ने मिलकर बनबन गांव में 100 बीघा जमीन खरीदी थी। वे खुद पेशे से एडवोकेट है।
इसी जमीन पर दूसरे पक्ष पार्षद सूबे सिंह भी दावा कर रहे थे कि उनकी जमीन का कुछ हिस्सा (आधा बीघा) उनकी जमीन में आ रहा है। इसी बात को लेकर इन दो पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा था।
खुशखबरी: अब क्रेडिट कार्ड से भी सकते है UPI पेयमेंंट, जानिए कैसे करे इसे यूज
पूर्ण सिंह ने बताया कि बुधवार को पार्षद सूबे सिंह के लोग 4 से 5 गाड़ियों में भरकर बनबन गांव पहुंचे और यहां आते ही खेत में काम कर रही महिलाओं पर हमला कर दिया।
मारपीट तथा की 15 राउड फायरिंग
जब महिलाओं ने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने वहीं पर महिलाओं को पीटना शुरू कर दिया और गाड़ी को दौडाते हुए गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। बीच-बचाव में आए पुरुषों को भी लाठियों से पीटा और करीब 10 से अधिक लोग गंभीर घायल हो गए।
खशुखबरी: बिना बैंक खाता के बाजजूद भी बदलवा सकते है दो हजार के नोट, जानिए कैसे
‘ सूबे सिंह के लोगों ने करीब 10 से 15 राउंड फायरिंग कर दी और वहां से फरार हो गए। इस दौरान उनकी फॉर्च्यूनर कार का टायर मिट्टी में फंस गया तो सबूत मिटाने के लिए जाते-जाते कार में आग लगा दी।