धारूहेड़ा: यहां के सोहना रोड स्थित नगर पालिका कार्यालय में चेयरमैन कंवर सिंह की अगुवाई में सोमवार हाउस मीटिंग की बैठक आयोजित की गई । नगरपालिका के दायरे में आने वाली कालोनियों को अधिकृत कराने के लिए सर्वे कराने हेतु स्पेशल बैठक बुलाई गई थी ।
इस मौके पर कई पुराने एजेन्डों पर भी बहस हुई। वहीं 20 से अधिक एजेन्डो पर प्रस्ताव पास किया गया ।
मीटिंग की शुरुआत में चेयरमैन कंवर ने कहा कि डीटीपी की ओर से कुछ कालोनियों का सर्वे करके भेजा गया था । लेकिन इसके बावजूद हमारी कई कालोनियां रह गई है। जिनको इनमें शामिल नहीं किया गया है। इसी के चलते दोबारा से कॉलोनियों का सर्वे उसी एजेंसी से करवाया जाएगा ताकि इन कालोनियों को भी नियमित करवाने के लिए चंडीगढ़ भेजा जा सके ।
चेयरमैन ने कहा कूडे उठाने वाले कोई जगह तरह बिजली कनेक्शन करवा जाए। ठेकदार की ओर से कूडे से खाद बनाई जाएगी। हरियाणा में पहली नपा होगी तो इस तरह कूडे से खाद बनाएंगी।
दूषित पानी को लेकर गहराया मुद्दा
राजस्थान से आ रहे पानी को लेकर काफी मुद्दा कराया गया। उप चेयरमैन अजय जांगड़ा ने कहा कि पानी भिवाड़ी से धारूहेड़ा आ रहा है।
लोगों की ओर से पानी को रोकने की मांग उठाई गई तो प्रशासन ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर दिए गए हैं । ये सभी मामले वापस लिए जाएं ताकि सेक्टर वासियों को राहत मिल सके।
हम सभी का दायित्व बनता है कि हम एकजुट होकर पानी को रोकने की मांग उठाई जाय। इतना ही नहीं बैठक में इस पर भी प्रस्ताव पास किया गया कि भिवाड़ी मोड़ पर हमारी सीमा में कोई ब्रेकर बनाया जाए ताकि दूषित धारूहेड़ा में प्रवेश नहीं करें।Haryana Crime: घर आए. हाल चाल पूछा ओर कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग
हालांकि पार्षदोंं का कहना है कि प्रशासन की तरफ से भी सहयोग नहीं मिल रहा ।यही कारण है कि लगातार चार साल से पानी हमारे लिए नासूर बना हुआ है। वार्ड के पार्षद सुमित्रा मुकदम ने कहा कि बंदरों का आतंक लगातार जारी है। तीन चार बंदर ऐसे हैं जो आए दिन लोगों को काट लेते हैं। बंदर पकड़ने के लिए टीम तो आई लेकिन उन बन्दरो को आजतक नहीं पकड़ा गया है ।
दोबारा से बंदर पकड़ने के लिए टीम लगाई जाए । वार्ड 2 से कमलेश देवी व वार्ड 3 से सरोज देवी ने कहा कि राजस्थान का पानी हमारे लिए नासूर बनता जा रहा है। नगरपालिका से अपील है कि इस पाने के लिए कोई समाधान किया जाए ।सेक्टर वासी पानी में डूब रहे हैं इतना ही नहीं उनके द्वारा विरोध किया गया तो उसके खिलाफ मामला दर्ज कर दिए गए।
भिवाड़ी से आने वाले पानी से ज्योतिबा फुले पार्क की चार दीवारी टूट गई है। नगरपालिका की ओर से प्रस्ताव पास करके इस दीवार को ठीक करवाने पर सहमति बनी। वार्ड 7 में बुजुर्ग लोगों के लिए एक सामुदायिक भवन बनाने व वार्ड 8 में एक सामुदायिक भवन बनाने पर मंजूरी दी गई।
वार्ड 9 से राहुल जोशी ने विरोध जताते हुए कहा कि उनके वार्ड में जो सड़क बनाई गई है उसकी टायले निकल रही है जलभराव के चलते गली झील बन गई है। नपा सचिव प्रवीन छिकारा ने आश्वासन दिया है कि इसी महीने के अंत तक उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा।
Haryana: NH 44 पर जा रहे टैंकर से तेजाब लिकेज, मची अफरा तफरी
वार्ड 12 से धर्मवीर ने कहा कि जो प्रस्ताव पास होते हैं उनकी हमें कॉपी मिलनी चाहिए ।केवल साइन कराने से कार्य नहीं होगा। इतना ही नहीं वार्ड 13 से कृष्ण कुमार यादव व वार्ड 15 से मनोज सैनी ने कहा कि काफी मशक्कत के बाद खम्बों पर लाइट तो लगाई गई थी लेकिन ठीक करने के नाम पर लाइटों को अब उतार लिया गया है। पूरी कॉलोनी में अंधेरा छाया हुआ है।
बार-बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई
बार-बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वार्ड 16 से मनीषा सैनी ने कहा कि नगरपालिका की पहली मीटिंग 26 जून 2021 को हुई थी उसके बाद से अब तक कितने प्रस्ताव पास हो चुके हैं लेकिन कार्य समय पर भी नहीं हो रहा है।
वार्ड 17 से पुष्पा देवी ने बताया कि गरीब नगर पंचायत के समय बसाया गया था आज भी उसे अनियमित दिखाया गया है । वहां पर ने तो बिजली है ,न पानी है, न ही रोड की सुविधाएं हैं। लोगों का जीना मुहाल हो रहा है।
जबकि सबसे पहले ग्राम पंचायत की ओर से गरीबों को बीपीएल के प्लाट देकर कॉलोनी विकसित की गई थी। आज लोग सुविधा के लिए तरस रहे हैं।
उपचेयरमैन अजय जांगडा से कहा कि कहा कि नपा की ओर से फिरनी नही बनाई जा रही है जब तक अस्थाई रूप से पेचवर्क करवाया जाए ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी नही हुई ।
—–Haryana: NH 44 पर जा रहे टैंकर से तेजाब लिकेज, मची अफरा तफरी
लाल डोरे में बने मकान दिखाएं अनियमित
उपचेयरमैन अजय जांगड़ा ने बताया कि कि लाल डोरे के आसपास कई कॉलोनियों को अभी भी अनियमित दिखाया गया है ऐसी में हमारे लिए सबसे बड़ी शर्म की बात है कि धारूहेड़ा गांव के लोग ही सुविधाओं से वंचित है। लाल डोरे के अधीन आने वाले कालोनियों को नियमित किया जाए ताकि लोगों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सके। पिछली बार भी यह मुद्दे नपा हाउस के मीटिंग में रखे गए थे लेकिन इधर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
—–
डिफॉल्टर ठेकेदारों को करो ब्लैक लिस्ट:
पार्षदों ने कहा कि बहुत से ठेकेदार ऐसे हैं जो टेंडर ले तो लेते हैं। लेकिन कार्य समय पर पूरा नहीं करते । इतना ही नहीं वह फोन तक नहीं उठाते हैं। जनता अधूरे काम के चलते परेशान हैं। वार्ड 16 में कई गली आज भी ऐसी हैं जिनका टेंडर दे दिया गया। लेकिन ठेकेदार उन्हें देखने ही नहीं जाते हैं तथा नहीं काम पूरा करते हैं। प्रस्ताव पास करते हुए सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया जाये।
—-
भगत सिंह चौक के पास बनाए नाली पर उठे सवाल :पार्षदों का आरोप है कि नाले का काम किया जा रहा है लेकिन नाली को बनाने में अनियमितताएं बरती जा रही है। बस स्टैंड में पानी भरा रहता है। लोग जलभराव के चलते परेशान हैं ऐसे ठेकेदार को कार्य दिया गया है जो समय पर पूरा कर सकें।
ये कार्य जिस ठेकेदार ने लिया हुआ है वह पहले ही डिफाल्टर है जो कई कालोनियों में कार्ये के अधर में लटके हुए हैं। चेयरमैन कवर सिंह ने कहा कि बिजली के खंभों में करंट लगने से कई पशु मर चुके हैं ऐसे में इन खंभों पर प्लास्टिक की कवर चढ़ाई जाएगी ताकि कोई हादसा नही हो। प्रस्ताव पर सहमति बनी तथा पास किया गया
—-
इन प्रस्तावों को नहीं मिली मंजूरी:
नपा सचिव प्रवीन छिकारा ने बताया कि कि उपायुक्त से आदेश है कि जो वाहन पानी के जलभराव के चलते बंद होते हैं तथाा वह एरिया एमसीडी में आता है तो उन वाहनों को नगरपालिका वहां से निकालना होगा। नगरपालिका के लिए इसके लिए कोई टॉय क्रेन खरीदी जाए। पार्षदों ने इसका जमकर विरोध कियालांबंद हुए धारूहेड़ावासी, मामला दर्ज भिवाडी प्रशासन पर क्यों नहीं, जानिए क्या है आगे की रणनीति
उन्होंने कहा कि प्रशासन हाईवे की सुध लेने तक नहीं आता है जब हाईवे पर रोड टोल टैक्स दे रहे हैं तो नगरपालिका अपने बजट से करें क्यों खरीदेगी ।
इस प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया गया। चेयरमैन की ओर से सेक्टर 6 के निकट उधम सिंह चौक पर रेड लाइट लगाने का प्रस्ताव रखा था। लेकिन पार्षदो ने इसका विरोध किया उन्होंने कहा कि इस लाइट से मात्र 500 मीटर दूरी पर अलवर बाईपास पर रेड लाइट लगाई हुई है। अगर यहां पर लाइट लगा दी गई तो दिन भर जाम रहेगा।Rewari: धारूहेड़ा में रोड जाम करने वाले पर मामला दर्ज, यहां देखिए लिस्ट
वार्ड नो के पार्षद की ओर से रामलीला के लिए भवन बनाने के लिए प्रस्ताव दिया था लेकिन इसे नामंजूर कर दिया गया। बैठक में वार्ड 10 से मंजू पार्षद अनुपस्थित रही। इसके अलावा नपा सचिव प्रवीन छिकारा, जेई हरीश, बिल्डिंग निरीक्षक नवल किशोर, राकेश कुमार व 16 मेंबर मौजूद रहे