धारूहेडा: भिवाडी से छोडे जा रहे पानी से धारूहेडा वासी परेशान है। एनजीटी के साथ साथ सीएम तक यह मामला उठाया जा चुका है, लेकिन इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा है।
NGT की पटकार के बावजूद भिवाडी से धडल्ले से दूषित एवं रसायन युक्त पानी छोडा जा रहा है। आलम यहां तक यह पानी अब खटावली के खेतो मे जमा होने लगा है। बार बार शिकायत के बावजूइ कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।केंद्र सरकार का हरियाणा को तोहफा: 2 नए सैनिक स्कूल खोलने को मिली मंजूरी
स्थानीय लोगों द्वारा इस गम्भीर मामले को लेकर वर्ष 2015 में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल दरवाजा खटखटाया गया था। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की तरफ से 2018 में राजस्थान सरकार को इस पानी पर रोक लगाने के कड़े आदेश जारी किए गए थे।
Rewari News: डूंगरवास में खेल कूद प्रतियोगिता 17 से
खेतो में भरा पानी: दिल्ली जयपुर हाईवे से होकर राजपुरा खटावली को जाने वाली मुख्य सड़क के साथ खटावली की सीमा में स्थित खेतों में भरना शुरू हो गया है। लगातार बहता पानी जल्द ही आसपास के किसानों के लिए भारी परेशानी बनता जा रहा।
बारिश के समय तो पूरे धारूहेडा मे दूषित पानी से जलभराव समस्या बन जाता है, लेकिन फिलहाल बारिश नही होने पर भी तेज गति से काला पानी धारूहेडा मे आ रहा है।