Rewari: भिवाडी ने फिर छोडा काला रसायन युक्त पानी

KALA PANI

धारूहेड़ा: एनजीटी का फटकार के बाजवूद धारूहेडा में छोडे जा रहे काले व रसायनयुक्त पानी पर रोक नहीं लग पाई है। सोमवार को हुई बारिश की आड ने भिवाडी से एक बार फिर अथाह काला पानी छोड दिया गया है।

Bhiwadi released black chemical water again

सेक्टरवासियो को इस बाबत एसडीएम व डीसी को फोटो वीडियो शेयर की लेकिन कोई सुनवाई नही की जा रही है।
Rewari: बिजली के खंबे में आया करंट, गाय की मौत

सैक्टर वासियो का आरोप है कि धारूहेड़ा की इस बदहाली के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार है भिवाड़ी से आने वाला दूषित रसायनयुक्त पानी। भिवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र से छोड़े जा रहे गंदे पानी ने धारूहेड़ा की आबोहवा को पूरी तरह से दूषित कर दिया है।

सालों से भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र से दूषित पानी धारूहेड़ा व इसके आसपास के गांवों में छोड़ा जा रहा है। दरअसल एक नाला भिवाड़ी से धारूहेड़ा तक आ रहा है जिसमें बिना पानी को साफ किए ही छोड़ दिया जाता है।

विपुल गार्डन सोसायटी धारूहेडा: फायर ओफिसर ABC की टीम ने रिश्वत लेते दबोचा
दूषित पानी के कारण धारूहेड़ा क्षेत्र की जमीन बंजर हो चुकी है लेकिन भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े अधिकारियों ने कोई सुधार नहीं किया है और न ही जिला प्रशासन की ओर से कोई कड़ा कदम उठाया गया है।