मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Bhiwadi: 77.40 करोड़ रुपए खर्च कर ओवरब्रिज बनाया, फिर भी नहीं मिली जाम से निजात

On: October 17, 2023 10:30 AM
Follow Us:

भिवाड़ी: जाम से निजात और सीधी कनेक्टिविटी के जिस उद्देश्य से लिंक हाईवे का निर्माण किया गया था लेकिन वह सिस्टम की लापरवाही का शिकार हो रहा है। औद्योगिक नगरी bhiwadi  को दिल्ली.जयपुर हाईवे (Delhi Jaipur Highway)  से जोडऩे के लिए निर्मित किया गया देश का सबसे छोटा लिंक हाईवे भी भिवाड़ी मोड पर अव्यवस्थाओं का शिकार हो गया है। ओवरब्रिज के बावजूद जाम से निजात नहीं मिल पाई है।Rewari: 10 रूपए लगाओ, 90 रूपए ले जाओ?

 

हाईवे के निर्माण का उद्देश्य था कि सोहना की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें दिल्ली.जयपुर हाईवे जाना हैए वे सीधे फ्लाईओवर पर चढ़ेंगे और रफ्तार पकड़ेंगे। इसी तरह दिल्ली.जयपुर से आने वाले वाहन जिन्हें मंशा चौकए समतल चौक जाना है वे सर्विस लाइन से उतरकर सीधे और बाएं तरफ मुड जाएंगे।

इसी तरह बायपास की तरफ जाने वाले वाहन दाएं तरफ मुड जाएंगेए लेकिन सर्विस लाइन पर दुकानों के आगे खड़े वाहनए सेंट्रल मार्केट के सामने ऑटो का जगह.जगह रुकनाए समतल चौक की पुलिया पर वाहनों का रेंगकर चलने से जाम के हालात बन जाते हैं।

यह भी पढ़ें  Sports: तीनो दौड प्र​तियोगिता में भटसाणा स्कूल के विद्यार्थियो ने मारी बाजी

OVERBRIJ

जाम से नहीं मिली निजात
यहां सुबह शाम जाम लगने लगा है। अगर सरकारी मशीनरी व्यवस्थाओं को दुरस्त रखे तो इस जाम में फंसने से वाहनों को रोका जा सकता है। वाहन चालकों के समय और ईंधन की बर्बादी को रोका जा सकता है। इस हाईवे का निर्माण 77.40 करोड़ रुपए से कराया गया है।हिसार से दिल्ली गुरुग्राम ओर चंडीगढ के लिए AC बस सेवा शुरू, जानिए किराया और टाइम टेबल

वाहनों को व्यवस्थित निकालने के लिए यहां यातायात पुलिसकर्मी भी दिखाई नहीं देते। अगर सर्विस लाइन पर दुकानों के आगे से वाहनों को हटवा दिया जाए, ऑटो चालकों ने सवारी बिठाने के लिए ट्रैफिक के बीच में वाहन रोकने पर लगाम लगाई जाए तो इस जाम की समस्या से हल निकल सकता है।

यह भी पढ़ें  Delhi AQI: दिल्ली-NCR में धुंध और जहरीली हवा का कहर, AQI 363 पहुंचा, मौसम और स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा!

शाम को साढ़े पांच से साढ़े सात बजे तक स्थिति खराब रहती है। यहां वाहन रेंगकर निकलते हैं। कई बार तो जाम इतना अधिक लग जाता है कि दूर.दूर तक लाइन लग जाती है।

सर्विस लाईन अवैध कबजा

सर्विस लाइन के दोनों तरफ कपड़े, फुटवियर सहित अन्य प्रकार की सैकड़ों दुकान है। शाम के समय यहां लोग खरीदारी को आते हैं और सर्विस रोड पर ही वाहन लगा देते हैं। जिससे सर्विस रोड घिर जाती है और लंबी दूरी के वाहनों को निकलने के लिए रास्ता नहीं बचता।

इसी समय फैक्ट्रियों की छुट्टी होती हैए फैक्ट्रियों से आने वाले निजी वाहन और मजदूरों को छोडऩे वाली बस यहां से गुजरती हैं। उसी समय लोग बाजार में सामान खरीदने पहुंचते हैं। लेकिन यातायात पुलिस की सतर्कता एवं वाहनों को बेतरतीब खड़े होने से रोकने पर समस्या का हल निकल सकता है।खाटू श्याम मंदिर के इस दिन से बंद रहेंगे कपाट, जाने से पहले पढ़ लीजिए ये खबर

यह भी पढ़ें  Haryana CET Registration: हरियाणा में CET Registration के कुछ दिन बाकी! जल्दी करें अपना रजिस्ट्रेशन

वहीं समतल चौक की तरफ से आने वाले वाहन जो कि मंशा चौक की तरफ मुड़ते हैं वहां पर स्लिप लेन बनाई गई हैए इसमें वहां के दुकानदारों के वाहन ही नियमित रूप से खड़े रहते हैं। स्लिप लेन को पार्किंग की तरह उपयोग लिया जा रहा हैए जिससे नियमित यातायात के लिए सडक़ कम बचती है।

एनएच 48 से जुड़ी भिवाड़ी

जयपुर.दिल्ली हाईवे भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र को जोडऩे वाले भिवाड़ी.धारूहेड़ा लिंक रोड एनएच 919 का काम पूरा हो चुका है। कनेक्टविटी की समस्या लंबे समय से चली आ रही थी। सडक़ निर्माण पूरा होने के बाद अब लापरवाही और अव्यवस्थाओं ने यातायात को बाधित कर रखा है।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now