Bhiwadi News: ज्वेलर हत्या-लूट केस का आरोपी 7 दिन रिमांड पर, रात को दिल्ली से किया था काबू

भिवाड़ी ज्वेलर हत्या-लूट केस का आरोपी 7 दिन रिमांड पर, रात को दिल्ली से किया था काबू
भिवाड़ी ज्वेलर हत्या-लूट केस का आरोपी 7 दिन रिमांड पर, रात को दिल्ली से किया था काबू

Bhiwadi News: भिवाड़ी की सेंट्रल मार्केट में गोली मारकर ज्वलर्स की हत्या करके जेवर लूटने वाले आरोपित प्रीत उर्फ गोलू (19) मंगलवार को अदालत में पेश किया। आरोपी को कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। Bhiwadi News

बता दे कि भिवाड़ी में ज्वेलर की गोली मारकर हत्या कर गहने लूटने के मामले में भिवाड़ी पुलिस ने सोमवार देर शाम आरोपी प्रीत उर्फ गोलू (19) को गिरफ्तार किया था। उसकी फोटो वायरल होने पर उसके चाचा ने उनकी पुलिस के हवाले करवाया था।Bhiwadi News

BHIWADI LOOT 2
वारदात के छिपा था दिल्ली में
बता कि वारदात के बार पांचों आरोपी दिल्ली फरार हुए थे। लूटपाट करते समय सीसीटीवी में प्रीत उर्फ गोलू की चेहरा कैद हो गया था। यही कारण था मर्डर व हत्या मेंं शामिल आरोपी आसानी से हत्थे चढ गया।

रात को लिया हिरासत में
बता दे कि भिवाड़ी पुलिस ने बादली (दिल्ली) के रहने वाले प्रीत उर्फ गोलू को सोमवार शाम को हिरासत में लिया था। बाद में ज्वेलर की ओर से उसकी पुष्ठी होने के बाद रात को उसे गिरफ्तार दिखाया तथा मंंगलवार को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया है ताकि अन्य चार युवको का पता चल सकें

अफवाओं से बाजार गर्ग: हालाकि पुलिस ने इस बात का खुलासा नहीं किया है। कि इस गिरोह से जुडे दो आरोपी ओर पकडे गए है। जबकि रात से यह चर्चा हो रही है इस गिरोह से जडे दो आरोतिपो को पुलिस ने हरियाणा के झज्जर से काबू कर लिया है।