करीब एक घंटे के बाद एसडीएम के आश्वासन पर खोजाम
Bhiwadi News : सोहना पलवल हाईवे पर हो रहे जलभराव वे परेशान गुस्साए भिवाड़ी के लोगो ने गुरूवार को हाईवे पर जमा लगा दिया। जलभराव के विरोध में व्यापारियों ने पत्थर और बैरिकेड्स प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
मौके पर पहुंचें डीएसपी ने लोगों को जबरदस्ती उठाने का प्रयास किया तो पुलिस के साथ लोगो की झडप भी हो गई। करीब एक घंटे बाद एडीएम भिवाड़ी मौके पर पहुंचे तथा लोगो को जल निकासी के आश्वासन के के बाद जाम को खुलवाया। Bhiwadi News
बता दे कि अलवर और सोहना पलवल हाइवे पर हो रहे जलभराव व्यापारी परेशान है। थोडी सी बारिश होते ही जलभराव हो जाता है। जलभराव से व्यापारियों की दुकानों में खरीददाररी प्रभावित हो रही है।Bhiwadi News
लगाया जाम: जलभराव वे परेशासन गुस्साए व्यापारी भिवाड़ी बाइपास पहुंचे जाम लगा दिया। व्यापारियों ने भिवाड़ी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भिवाड़ी थाना अधिकारी देवेंद्र प्रसाद शर्मा पुलिस जाम खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन व्यापारी बीड़ा के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। बीड़ा अधिकारी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाने की बात अड़े रहे।Bhiwadi News
इसी मौके पर धरना स्थल पर जाम लगाकर बैठे कुछ व्यापारियों को डीएसपी मुकेश कुमार ने जबरदस्ती उठाया, जिससे व्यापारियों और डीएसपी के बीच झडफ हो गईं। लोगो ने जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। जाम के चलते धारूहेड़ा की बसे भी फंसी रही।
एसडीएम ने खुलवाया जाम: सूचना पाकर भिवाड़ी के SDM सत्यनारायण मौके पर पहुंचें भविष्य में जलभराव से बचने के लिए समुचित व्यवस्था करने की मांग की। एसडीएम उच्च अधिकारियों से बात कर इस समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। उसके बाद जाम खोला गया।
धारूहेड़ा: हाईवे पर भिवाड़ी के लोग जाम लगाते हुए