पुलिस की कार्यशेली को लेकर सवाल, सहयोग सुरक्षा के नाम धोखा
Bhiwadi News : भिवाड़ी मोड़ पर गुरुवार देर रात एक ट्रोले ने एक टैंपो को टक्कर मार दी जिससे टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । हादसे के बाद हरियाणा राजस्थान सीमा विवाद को लेकर घायल करीब एक घण्टे तक सडक पर पडा रहा।
Rewari: अगले तीन वर्षों में जापान को पछाड देगा भारत: राव इंद्रजीत सिंह
टैंपो मालिक अंकित कुमार पांडे ने बताया– अयोध्या (यूपी) का रहने वाला 28 साल संदीप तिवारी भिवाड़ी के सांथलका में रहता है। वह देर रात भिवाड़ी के रीको चौक से टैंपो में माल भरकर हरियाणा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान भिवाड़ी मोड़ पर पीछे से एक ट्रक ने टैंपो को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और वह वहीं पर बेसुध होकर पड़ गया।
उलझी पुलिस, सहयोग नहीं किया:
टैंपो मालिक जब मौके पर पहुंचा तो संदीप वहीं पर पड़ा हुआ था। वह दौड़कर भिवाड़ी मोड़ पुलिस चौकी में गया और वहां पर तैनात दो पुलिसकर्मियों से सहायता कर घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए कहा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने हरियाणा का मामला बता कर सहायता करने से मना कर दिया।
International Surajkund Fair: इस बार कुछ होगा खास, इतने देशो से आएंगे विदेशी महमान
वहां पर हरियाणा पुलिस की गाड़ी आई तो हरियाणा पुलिस से भी सहायता करने का निवेदन किया, लेकिन हरियाणा पुलिस राजस्थान का मामला बता कर वहां से चली गई।
कोई सहायता नहीं मिलने वाह किसी दूसरे टैंपो चालक की मदद लेकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। भिवाड़ी उप जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार देकर उसे जिला अस्पताल अलवर के लिए रेफर कर दिया है।