भिवाड़ी : रेवाडी मे आरती यात्रा की तर्ज पर भिवाडी में भी खाटू श्याम के लिए रविवार को निशुल्क बस यात्रा रवाना हुई। करीब 150 श्रद्धालु 5 बसों में सवार होकर खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए रवाना हुए।रेवाड़ी जिले को मिली बड़ी सौगात: इन 12 गांवो में बनेगे महिला संस्कृति केंद्र
सभी बसों को तिजारा विधायक संदीप यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बसो में इसमें श्रद्धालुओं के लिए खाने सहित रहने और नाश्ते की सुविधा राजेश यादव की तरफ से ही रखी गई है।
राजेश यादव ने बताया की भिवाड़ी में खाटूश्याम जी के लिए इस तरह की पहली निःशुल्क बस यात्रा है। जिसमें इतनी बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों को ले जाया जा रहा है। अब हर वर्ष इस यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
Rewari News: सर्राफा बाजार से 30 लाख की लूट से उठा पर्दा, पडोसी ही निकले लूटरे
पहली बार आयोजित की जा रही इस यात्रा में केवल वार्ड 26 के रहवासियों के ही रजिस्ट्रेशन किए गए थे। जिसमें करीब 100 महिला और 50 पुरुष शामिल है।