अलवर बाइपास पर बनाई जाएगी झील, भिवाडी प्रशासन ने रेवाडी से मांगा सहयोग

 

बिना बारिश आज फिर आया पानी, रेवाड़ी प्रशासन ने टेके घुटने

हरियाणा: राजस्थान के भिवाड़ी ने हरियाणा के धारूहेड़ा में फिर छोडा रसायुक्त् व काला अथाह पानी। पांच साल के दौरान कई उपायुक्त, एसडीएम, विधायक व सांसद आए, लेकिन कोई कार्रवाई नही।Rewari: पिस्टल प्वाईंट पर धारूहेड़ा में कबाडी से लूट, जानिए कैसे चढे लूटेरे हत्थे

राजस्थाान के प्रशासन की दबंगता के चलते हरियाणा रेवाडी प्रशासन ने घुटने टेके हुए है। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड रहा है। काला पानी नासूर बर चुका है। सरेआम पक्का नाला बनाकर पानी छोडा जा रहा है और अधिकारी हर बार झूठा आश्वासन देकर गुमराह करने में लगे हुए है।

KALA PANI 3

आखिर मामला दर्ज क्यों नही: पिछले तीन महीने पहले सांसद ने साफ कहा था कि अगर भिवाडी दूषित पानी हरियाणा में छोडता तो उसके खिलाफ मामला दर्ज करेंं। ना तो सैंपल लिए गए ओर ना ही आज तक कोई मामला दर्ज किया गया है।साफ जाहिर है कि हरियाणा प्रशासन ने राजस्थान सरकार के सामने घुटने टेक दिए है।

हर दिन बढ रहा है पानी: ऐसा नही है भिवाडी की ओर से कभी कबार पानी छोडा जा रहा है। हर दिन की यहीं कहानी है। आज बारिश भी नही आई। फिर भी अथाह काला पानी छोड दिया गया है। रेवाडी प्रशासन तो देखने तक भी नहीं आया।

सेक्टरवासियो का कहना है कि भिवाडी प्रशासन का ऐसा क्या दबाब है कि सीएम से लेकर डीएम तक सभी चुप है। भिवाडी सरेआम पानी छोड कर रहा है।Rewari: पिस्टल प्वाईंट पर धारूहेड़ा में कबाडी से लूट, जानिए कैसे चढे लूटेरे हत्थे

धारूहेडा वासियो का जीना मुहाल हो रहा है ओर अधिकारी चुप चाप बैठे हुए। अगर प्रशासन इस पानी को लेकर चिंतित है नही नहीं। आज तक नाले को क्यो बदं नही किया जा रहा है। अधिकारी पानी को देखने तक नही आ रहे है।

 

 

 

 

 

 

 

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan