Bhiwadi: अलवर बाइपास पर हो रहे जलभराव के पानी से होगी सिंचाई

alwar 2 11zon

भिवाड़ी: दो दिन पहले हुई बारिश से एक बार फिर अलवर बाइपास जलमग्न हो गया है। बायपास पर जलभराव हुए 38 दिन बीत चुके हैं। इतना नहीं नहीं जल निकासी के लिए जो गड्ढे खोदे गए वे भर चुके हैं।Political news: पूर्व मंत्री जगदीश यादव की कांग्रेस में एंट्री, कोसली विधानसभा के बिगाडेगा समीकरण

पानी से होगी सिंचाई
प्रशासन ने बायपास के जलभराव को एक बार गड्ढे की मदद से दूर कर दिया था। लेकिन अब गड्ढा भर चुका है। अब इस गड्ढे से सिंचाई के विकल्प पर काम चल रहा है। जिस स्थान पर किराए पर गड्ढा लिया है, उसके पीछे खेती की भूमि है। जिस बुआई से पहले और बाद में सिंचाई गड्ढे के पानी से करने की योजना तैयार की जा रही है।Cyber Crime Rewari: विदेश में बैठे भाई ने बहन को लगाया 2 लाख का चूना… जानिए कैसे

विभाग का दावा है कि जल्द ही गड्ढे के पानी से सिंचाई शुरू कर दी जाएगी, जिससे गड्ढा खाली होगा और बायपास से दोबारा मड पंप से पानी की निकासी शुरू की जा सकेगी। इसके साथ ही बायपास से जितना पानी मड पंप से गड्ढे में ले गए हैं, उससे अधिक पानी बायपास की तरफ आने वाले नालों में भरा हुआ है।

नाला ओवरफ्लो के कगार पर

नगीना गार्डन के सामने स्थित बड़ा नाला जो ओवरफ्लो होने के कगार पर है। इस नाले से पानी बायपास की तरफ न आए इसके लिए मिट्टी से बहाव रोक हुआ है। लगातार आ रहे कैमिकल युक्त पानी अब कभी भी ओवरफलो हो सकता है।