भिवाड़ी: होली मिलन समारोह को लेकर जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। मारवाड़ी समाज फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से यूआईटी की अग्रवाल धर्मशाला में होली महोत्सव आयोजन किया गया। कलाकारों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई । वहीं गुलाल के साथ-साथ गुलाब के फूलों से होली खेली गई। Rewari: धारूहेडा में श्रीमद भागवत कथा 13 से
समारोह का शुभारंभ भिवाड़ी जिला पुलिस के एएसपी विपिन शर्मा व भिवाड़ी मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान , जागृति मंडल के अध्यक्ष डीपी मित्तल, मारवाड़ी समाज फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित नहाटा, महासचिव किशन शर्मा सहित प्रीति राठौड़ ,राजवीर दायमा, राहुल जैन, रितिभा नाहटा, संतोष कुमार शर्मा, अशोक शर्मा व विनोद शर्मा न भगवान गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान मारवाड़ी समाज की महिलाओं की ओर से कोरोना काल मे विशेष सहयोग करने पर समाज की तरफ से सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही समाज फाउंडेशन ट्रस्ट भिवाड़ी के अध्यक्ष अमित नाहाटा व महासचिव किशन शर्मा ने बताया कि समारोह में समाज के छात्र- छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया।
भजनो पर झूमे लोग: भिवाड़ी में रहने वाले समाज के लोगों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में आए शेखावाटी के कलाकार अशोक भारद्वाज व मांगीलाल ने मारवाड़ी धमाल घूंघट खोल दे भाया री भावज, नखरालो देवरियो, मैं तो पीली पड़ गई रसिया, गोरी घुंघट में शर्मावे छेलो झाला देर बुलावे , चिरमी रा डाला चार पर आदि भजनों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में संयोजक सुमेर सिंह राजपुरोहित , ट्रस्ट सलाहकार राजेन्द्र शर्मा, सुभाष व्यास, बीएल सिहाग, आरसी वर्मा, रघुनंदन रोहिल्ला, राकेश देहरु, सीताराम परिहार, राजकुमार कुमावत, विजय सांगवान, केएल जालान, कुणाल बिस्सा,संजय सरावगी, रोशन सिंह राठौड़,
किशन शास्त्री,श्रीराम जांगिड़, राकेश महर्षि, राम मोहन दाधीच, प्रमोद पारीक, केसी शर्मा, ओमप्रकाश पारीक, मनीष पारीक, रामौतार प्रजापत, गजेन्द्र सिंह, बजरंग लाल, कुणाल बिस्सा, अभिषेक मिश्रा सहित समाज व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।