बिना बारिश छोडा अथाह पानी, रेवाड़ी प्रशासन ने टेके घुटने
धारूहेड़ा: जिला प्रशासन की मिटिंग पर भिवाडी प्रशासन पर कोई असर नहीं है। सरेआम बिना बारिश काला रसायन युक्त पानी छोडा जा रहा है।
पानी इतनी तेज गति से आ रहा है मानो काला पानी की बाढ आ गई हो। गुरूवार को आये पानी से नपा कार्यालय, सेक्टर चार, सोहना रोड व सैनी कालोनी लंबालंब भर गई।
सडक पर भरा तीन फीट पानी: सोहना रोड पर सडक पर तीन तीन फीट पानी जमा हो गया। पानी का बहाव इतना तेज रहा कि पानी सेक्टर चार, नगरपालिका कार्यालय, सैनी मौहल्ला लंबालब भरा गया।
Rewari Crime: बाइकर्स गिरोह ने हाईवे पर छीनी नकदी मोबाइल व कार
प्रशासन को कोस रहे लोग: लोग प्रशासन को कोस रहे है। जब बारिश ही नही फिर भी सारा पानी सरेआम छोडा जा रहा है। लोगो का आरोप है रेवाड़ी प्रशासन भिवा़डी प्रशासन पैसे ले रहा है। इसी कारण पानी को नही रोका जा रहा है।