Bhiwadi: भिवाड़ी के सलारपुर गांव के लोग अपनी मांगो के धरने पर बैठे हुए है। औद्योगिक क्षेत्र में 25 फीसदी डेवलप जमीन की मांग को लेकर किसानों का पांचवे दिन भी धरना जारी रहा।
शनिवार को धरना स्थल पर किसानों से मिलने के लिए रीको यूनिट सेकंड के आरएम आदित्य शर्मा और टपूकड़ा एसडीएम सत्यनारायण सुथार भी पहुंचे। इस दौरान किसानों ने मांग पत्र भी एसडीएम को सौंपा।
रविवार को मरुधरा किसान यूनियन के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष दीपक बालियान भी किसानों के बीच धरने पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को समर्थन दिया
रविवार को तिजारा विधानसभा से पूर्व विधायक मामन यादव ने भी किसानो की मांगों का समर्थन किया। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे
दी चेतापनी: रविवार को भी किसानों ने कई कंपनियों में जाकर निर्माण कार्य बंद कर दिए साथ ही कार्य नए करने की चेतावनी दे डाली।
जानिए क्या है विवाद: सलारपुर गांव के किसान और पूर्व सरपंच मंतूराम यादव ने बताया कि रिको ने 181 किसानों की करीब 1600 एकड़ जमीन 12 साल पहले अधिग्रहित की थी। उस दौरान 25 फ़ीसदी जमीन डेवलप्ड कर किसानों को देने का वादा किया था।
12 साल बीत जाने के बाद भी आज तक रिको ने अपना वादा पूरा नहीं किया है। अगर अधिकारी 2 दिन में उनकी मांगों को पूरा नहीं करते हैं ।
सोमवार को महिला व बच्चे भी होंगे शामिल: किसानो ने चेतावनी देेते हुए कहा कि सोमवार से धरना स्थल पर महिलाएं भी आकर बैठेंगी और बुधवार से गांव के सभी बच्चों के स्कूलों की छुट्टी कराकर धरना स्थल पर ही बच्चों की पढ़ाई भी कराई जाएगी। किसान किसी भी कीमत पर पीछे नही हटने वाले है।